भोपाल। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) के टाइम टेबल (Schedule) में टाइपिंग मिस्टेक के चलते कांग्रेस (Congress) के निशाने पर आ गए है. दरअसल, गृह मंत्री के कार्यालय से जारी दौरा कार्यक्रम पत्र में 15 अगस्त के कार्यक्रम में कुछ त्रुटी हो गई. जिसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (Narendra saluja) ने नरोत्तम मिश्रा पर तंज कसा है.
-
प्रदेश के गृह मंत्री जी , 15 अगस्त 1947 को हमारा देश स्वतंत्र हुआ था , उसे हम स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है , गणतंत्र दिवस तो हम 26 जनवरी को मनाते है।
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप 15 अगस्त के दिन गणतंत्र दिवस के ध्वजारोहण व परेड की सलामी ले रहे है…? pic.twitter.com/ZHq1v3AoAE
">प्रदेश के गृह मंत्री जी , 15 अगस्त 1947 को हमारा देश स्वतंत्र हुआ था , उसे हम स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है , गणतंत्र दिवस तो हम 26 जनवरी को मनाते है।
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 13, 2021
आप 15 अगस्त के दिन गणतंत्र दिवस के ध्वजारोहण व परेड की सलामी ले रहे है…? pic.twitter.com/ZHq1v3AoAEप्रदेश के गृह मंत्री जी , 15 अगस्त 1947 को हमारा देश स्वतंत्र हुआ था , उसे हम स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है , गणतंत्र दिवस तो हम 26 जनवरी को मनाते है।
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 13, 2021
आप 15 अगस्त के दिन गणतंत्र दिवस के ध्वजारोहण व परेड की सलामी ले रहे है…? pic.twitter.com/ZHq1v3AoAE
आपदा के बीच सवालों में बीजेपी की 'जन आशीर्वाद यात्रा' कांग्रेस बोली- पश्चाताप यात्रा निकाले भाजपा
इंदौर मे ध्वजारोहण करने जा रहे मिश्रा
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के अवसर पर इंदौर मे झंण्डावंदन कार्यक्रम तय हुआ है. इसे टाइम टेबल में गणतंत्र दिवस लिखने पर कांग्रेस ने तंज कस दिया है. सलूजा ने ट्वीट कर खामी को पकड़ा है। 15 अगस्त 1950 को इसी दिनभारत सरकार अधिनियम (एक्ट) (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था जिसके बाद से ही स्वतंत्रता दिवस मनाते आ रहे हैं.