ETV Bharat / state

कांग्रेस ने शुरू किया किसान कॉल सेंटर, भाजपा बोली- 'अप्रैल फूल' बनाया - गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं को लेकर किसान कॉल सेंटर शुरू किया है. किसान कांग्रेस जल्द ही मंडियों उपार्जन केंद्रों पर पहुंचेगी और किसानों से उनकी समस्याओं को लेकर फॉर्म भी भरवाएगी. वहीं कॉल सेंटर शुरू होने पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

farmer call center
किसान कॉल सेंटर
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 4:14 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए सड़कों पर उतरेगी. कांग्रेस ने इसके लिए किसान कॉल सेंटर शुरू किया है. किसान कांग्रेस जल्द ही मंडियों उपार्जन केंद्रों पर पहुंचेगी और किसानों से उनकी समस्याओं को लेकर फॉर्म भी भरवाएगी. उधर, बीजेपी ने इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस किसानों को अप्रैल फूल बना रही है. कांग्रेस ने एक अप्रैल का दिन इसीलिए चुना है.

किसानों से फॉर्म भरवाएगी कांग्रेस.

किसानों के बीच जाएगी कांग्रेस
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर के मुताबिक सूबे का किसान परेशान है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों को न तो फसल का सही दाम मिल रहा है और न ही फसल की तुलाई ठीक ढंग से हो रही है. किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किसान कॉल सेंटर की शुरुआत की है. पहले ही घंटे में करीब एक दर्जन किसानों ने अपनी समस्याएं दर्ज कराई हैं. कांग्रेस जल्दी उपार्जन केंद्रों और मंडियों में जाएगी और किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछेगी. किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए कांग्रेस सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी. कांग्रेस ने इसके लिए एक फॉर्म भी तैयार कराया है.

अप्रैल फूल बना रही कांग्रेसः भाजपा
कांग्रेस किसान कॉल सेंटर को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर किसानों को अप्रैल फूल बना रही है. उन्होंने एक अप्रैल का दिन इसीलिए चुना है. पहले भी कर्ज माफी के नाम पर किसानों को कांग्रेस बेवकूफ बना चुकी है.

यह भी पढ़ेंः दिनेश गुर्जर पर एफआईआर दर्ज, आमसभा में सीएम शिवराज को बोला था 'भूखा-नंगा'

बीजेपी के आरोपों पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने पलटवार करते हुए कहा है कि हिंदू संस्कृति में हर दिन शुभ होता है. कांग्रेस पूरी ईमानदारी से सड़क पर उतरी है. किसानों और प्रदेश की जनता को पिछले 15 वर्षों से शिवराज सरकार बेवकूफ बनाती आई है.

भोपाल। मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए सड़कों पर उतरेगी. कांग्रेस ने इसके लिए किसान कॉल सेंटर शुरू किया है. किसान कांग्रेस जल्द ही मंडियों उपार्जन केंद्रों पर पहुंचेगी और किसानों से उनकी समस्याओं को लेकर फॉर्म भी भरवाएगी. उधर, बीजेपी ने इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस किसानों को अप्रैल फूल बना रही है. कांग्रेस ने एक अप्रैल का दिन इसीलिए चुना है.

किसानों से फॉर्म भरवाएगी कांग्रेस.

किसानों के बीच जाएगी कांग्रेस
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर के मुताबिक सूबे का किसान परेशान है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों को न तो फसल का सही दाम मिल रहा है और न ही फसल की तुलाई ठीक ढंग से हो रही है. किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किसान कॉल सेंटर की शुरुआत की है. पहले ही घंटे में करीब एक दर्जन किसानों ने अपनी समस्याएं दर्ज कराई हैं. कांग्रेस जल्दी उपार्जन केंद्रों और मंडियों में जाएगी और किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछेगी. किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए कांग्रेस सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी. कांग्रेस ने इसके लिए एक फॉर्म भी तैयार कराया है.

अप्रैल फूल बना रही कांग्रेसः भाजपा
कांग्रेस किसान कॉल सेंटर को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर किसानों को अप्रैल फूल बना रही है. उन्होंने एक अप्रैल का दिन इसीलिए चुना है. पहले भी कर्ज माफी के नाम पर किसानों को कांग्रेस बेवकूफ बना चुकी है.

यह भी पढ़ेंः दिनेश गुर्जर पर एफआईआर दर्ज, आमसभा में सीएम शिवराज को बोला था 'भूखा-नंगा'

बीजेपी के आरोपों पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने पलटवार करते हुए कहा है कि हिंदू संस्कृति में हर दिन शुभ होता है. कांग्रेस पूरी ईमानदारी से सड़क पर उतरी है. किसानों और प्रदेश की जनता को पिछले 15 वर्षों से शिवराज सरकार बेवकूफ बनाती आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.