ETV Bharat / state

उपचुनाव से पहले बीजेपी के पुराने दृष्टि पत्र पर सियासत तेज, कांग्रेस ने सीएम शिवराज से पूछे कई सवाल

author img

By

Published : Oct 11, 2020, 12:13 PM IST

उपचुनाव को लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेजी से शुरू हो गया है. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि सीएम शिवराज बताएं कि 2018 के विधानसभा चुनाव में जिस दृष्टि पत्र की घोषणा बीजेपी ने की थी, वो इस समय किस रद्दी की टोकरी में पड़ा है. पढ़िए पूरी खबर...

भूपेन्द्र गुप्ता
Bhupendra Gupta

भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेजी से शुरू हो गया है. हर दिन बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के द्वारा एक दूसरे पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. अब कांग्रेस प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा है कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान जो दृष्टि पत्र बीजेपी ने जारी किया गया था, वो कहां चला गया है. पिछले 6 माह से मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. इस दौरान दृष्टि पत्र में किए गए कितने वादे इस 6 माह में पूरे किए गए हैं. उसका जवाब सीएम को जनता के बीच जाकर देना चाहिए.

कांग्रेस का CM पर निशाना

ये भी पढ़ें: कमलनाथ और दिग्गी पर बरसे शिवराज, कहा: नारियल लेकर चलता हूं, शैम्पेन की बोतल नहीं

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा है कि प्रदेश की जनता को बताइए कि बीजेपी का दृष्टि पत्र किस रद्दी की टोकरी में पड़ा हुआ है. उसे झाड़-पोंझकर बाहर निकालिए और मुख्य सचिव को सौंपिए, झूठे वादे झूठे नारियल देख-देख कर ना केवल जनता थक चुकी है, बल्कि अब तो आप की कैबिनेट की मंत्री भी आपके नारियल पर भरोसा नहीं करतीं हैं.

ये भी पढ़ें: सुन लो महाराज-शिवराज सच्चे नारियल फोड़ना क्योंकि इमरती को झूठ पसंद नहीं!

भूपेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि उनकी पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में जिस दृष्टि पत्र की घोषणा की थी और जिस पर थोड़ा भरोसा करके जनता ने 105 सीटें देकर सत्ता से आपको बाहर कर दिया था. वह दृष्टि पत्र कहां है. उस दृष्टि पत्र में आपने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, क्या वह पूरी हो गई है. व्यापारी कल्याण आयोग बनाने की बात की थी, क्या वह शुरू हो गया है , मेधावी बच्चों को स्कूटी देने और ना जाने क्या-क्या वादे किए थे, जिन्हें कांग्रेस अभी आपको याद दिलाएगी.

ये भी पढ़ें: शिवराज ने नारियल ही नहीं फोड़े, बल्कि काम भी किए, कमलनाथ के पास गिनाने को कुछ नहीं: प्रद्युम्न सिंह तोमर

इसके अलावा भूपेंद्र गुप्ता ने सीएम शिवराज को सलाह दी है कि नकली नहीं बल्कि असली नारियल रखना शुरु कर दें, क्योंकि आपके नकली नारियलों पर तो अब आपकी ही मंत्री इमरती देवी को भी विश्वास नहीं रह गया है. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि आपने कहा था कमलनाथ ने कर्जा माफ नहीं किया. फिर आपकी सरकार ने ही विधानसभा में माना कि 26 लाख 95 हजार किसानों का कर्जा माफ हुआ है. आपने कहा कांग्रेस सरकार ने अतिथि विद्वानों के लिए कुछ नहीं किया. फिर विधानसभा में आपकी सरकार ने स्वीकारा कि कमलनाथ की सरकार इस पर पूरी तैयारी कर चुकी थी, केवल आमंत्रण पत्र जारी होना शेष थे. ये वो सच्चाईयां हैं जिन्हें कुटिल झूठ दबा नहीं पा रहा है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेजी से शुरू हो गया है. हर दिन बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के द्वारा एक दूसरे पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. अब कांग्रेस प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा है कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान जो दृष्टि पत्र बीजेपी ने जारी किया गया था, वो कहां चला गया है. पिछले 6 माह से मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. इस दौरान दृष्टि पत्र में किए गए कितने वादे इस 6 माह में पूरे किए गए हैं. उसका जवाब सीएम को जनता के बीच जाकर देना चाहिए.

कांग्रेस का CM पर निशाना

ये भी पढ़ें: कमलनाथ और दिग्गी पर बरसे शिवराज, कहा: नारियल लेकर चलता हूं, शैम्पेन की बोतल नहीं

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा है कि प्रदेश की जनता को बताइए कि बीजेपी का दृष्टि पत्र किस रद्दी की टोकरी में पड़ा हुआ है. उसे झाड़-पोंझकर बाहर निकालिए और मुख्य सचिव को सौंपिए, झूठे वादे झूठे नारियल देख-देख कर ना केवल जनता थक चुकी है, बल्कि अब तो आप की कैबिनेट की मंत्री भी आपके नारियल पर भरोसा नहीं करतीं हैं.

ये भी पढ़ें: सुन लो महाराज-शिवराज सच्चे नारियल फोड़ना क्योंकि इमरती को झूठ पसंद नहीं!

भूपेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि उनकी पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में जिस दृष्टि पत्र की घोषणा की थी और जिस पर थोड़ा भरोसा करके जनता ने 105 सीटें देकर सत्ता से आपको बाहर कर दिया था. वह दृष्टि पत्र कहां है. उस दृष्टि पत्र में आपने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, क्या वह पूरी हो गई है. व्यापारी कल्याण आयोग बनाने की बात की थी, क्या वह शुरू हो गया है , मेधावी बच्चों को स्कूटी देने और ना जाने क्या-क्या वादे किए थे, जिन्हें कांग्रेस अभी आपको याद दिलाएगी.

ये भी पढ़ें: शिवराज ने नारियल ही नहीं फोड़े, बल्कि काम भी किए, कमलनाथ के पास गिनाने को कुछ नहीं: प्रद्युम्न सिंह तोमर

इसके अलावा भूपेंद्र गुप्ता ने सीएम शिवराज को सलाह दी है कि नकली नहीं बल्कि असली नारियल रखना शुरु कर दें, क्योंकि आपके नकली नारियलों पर तो अब आपकी ही मंत्री इमरती देवी को भी विश्वास नहीं रह गया है. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि आपने कहा था कमलनाथ ने कर्जा माफ नहीं किया. फिर आपकी सरकार ने ही विधानसभा में माना कि 26 लाख 95 हजार किसानों का कर्जा माफ हुआ है. आपने कहा कांग्रेस सरकार ने अतिथि विद्वानों के लिए कुछ नहीं किया. फिर विधानसभा में आपकी सरकार ने स्वीकारा कि कमलनाथ की सरकार इस पर पूरी तैयारी कर चुकी थी, केवल आमंत्रण पत्र जारी होना शेष थे. ये वो सच्चाईयां हैं जिन्हें कुटिल झूठ दबा नहीं पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.