भोपाल| कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को यूपी के सोनभद्र में पुलिस के गिरफ्तार किए जाने के बाद अब इसका विरोध भी शुरू हो गया है. देर शाम राजधानी में कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई का कहना है कि यूपी की सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है. जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में गोलीकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को यूपी सरकार द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में भोपाल में प्रदर्शन किया गया.
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वहां केवल पीड़ितों से मिलने और उनकी मदद करने के लिए जा रही थी. उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने तानाशाह रवैया अपनाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया और लोगों से मिलने की अनुमति भी नहीं दी जा रही थी. इस घटना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने मांग की है कि इस तरह की घटना पर कड़ी कार्रवाई की जाए.