भोपाल। नीमच जेल ब्रेक की घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार में कुछ खूंखार अपराधियों ने जेल ब्रेक कर भागने की कोशिश की थी, लेकिन हमारी सरकार और शासन-प्रशासन की तत्परता से ज्यादा दूर नहीं जा पाए. वैसी ही तत्परता की आशा हम कांग्रेस सरकार से करते हैं.
शिवराज सिंह के इस ट्वीट के बाद सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा है कि निश्चित ही जेल से कैदियों का भागना एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. लेकिन जो आज कटाक्ष कर रहे हैं, वह पहले अपने गिरेबां में झांक लें. दुर्गेश शर्मा ने कहा कि पूर्व की शिवराज सरकार में एक बार नहीं, अनेक बार जेल ब्रेक हुए. पहले खंडवा से कैदी फरार हुए और फिर भोपाल से भागे. उनके राज में हुए जेल ब्रेक के संबंध में आज भी बहुत सारे सवाल खड़े हो रहे हैं.