भोपाल। मध्यप्रदेश में भी नगरीय निकाय चुनाव छत्तीसगढ़ की तरह ईवीएम की जगह मतपत्र से हो सकते हैं. इस सिलसिले में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा और राज्य निर्वाचन आयुक्त से नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम की जगह मतपत्र से कराने की मांग की है. कांग्रेस का तर्क है कि विधानसभा चुनाव 2018 और लोकसभा चुनाव 2019 में ईवीएम से हुआ मतदान का अनुभव संतोषजनक नहीं रहा है.
प्रदेश की जनता को ईवीएम को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं, इसलिए आगामी नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम की जगह मतपत्र से कराए जाएं. चुनाव तैयारियों के बीच कांग्रेस की सक्रियता को लेकर माना जा रहा है कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव मतपत्र से ही होंगे.
राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने कहा है कि प्रदेश में कुछ महीनों में निकाय चुनाव होने वाले हैं. इसमें नगर पालिक निगम, नगर पालिका और नगर परिषद चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव की संभावनाओं को देखते हुए कांग्रेसजनों, जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सुझाव दिया है और मांग की है कि स्थानीय निकाय चुनाव मतपत्र से कराए जाएं.
उनका कहना है कि अभी छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव मतपत्र से कराए गए हैं. इसी के चलते राज्य निर्वाचन आयुक्त को कार्यकर्ताओं की भावनाओं से अवगत कराया है और निवेदन किया है कि नगरीय निकाय चुनाव मतपत्र से कराए जाएं.