ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के खिलाफ MP में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन - agricultural laws

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश भर में नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया.

congress-protest-in-mp
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 9:52 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में प्रदेश भर में कृषि कानूनों का विरोध किया गया. कई जिलों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा में ट्रैक्टर पर सवार हुए. कमलनाथ छिंदवाड़ा के चोरई में आयोजित किसान आंदोलन में ट्रैक्टर पर बैठकर किसानों के साथ खड़े दिखाई दिए. कमलनाथ के साथ छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ भी किसान आंदोलन में शामिल हुए. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने नए कृषि कानून को काले कानून बताया.

छिंदवाड़ा में कांग्रेस का प्रदर्शन

भोपाल में हुईं गिरफ्तारियां

भोपाल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसियों की गिरफ्तारी हुई. राजधानी में किसानों के मुद्दे पर सड़कों पर उतरी कांग्रेस पार्टी ने रोशनपुरा चौराहे पर चक्का जाम करने की कोशिश की. रोशनपुरा चौराहे पर तैनात भारी पुलिस बल ने कांग्रेसियों को रोकने की कोशिश की. लेकिन कांग्रेसी बैरिकेड तोड़कर चौराहे पर जा पहुंचे और अलग-अलग गुट बनाकर चारों तरफ जाम लगा दिया. इसके बाद पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. जबरन चक्का जाम करने पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन

सीहोर में 'दिग्गी' ने संभाली कमान

वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आज सीहोर जिले में ट्रैक्टर पर सवार हुए. दिग्विजय सिंह ने भी कांग्रेस पार्टी के किसान आंदोलन को समर्थन दिया. दिग्विजय सिंह ने कहा, कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार कृषि कानून लाई है. इससे किसान अरबपति कारोबारियों के हाथों की कठपुतली बन जाएगा.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह

ये भी पढ़ेंःअरबपतियों के लिए है कृषि कानून, CM के गढ़ में 'दिग्गी राजा' का हमला

इंदौर में जीतू के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन

किसान आंदोलन का विरोध इंदौर में भी देखने को मिला. यहां कांग्रेस नेता जीतू पटवारी प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे. जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले शहर के तेजाजाी नगर चौराहे पर चक्काजाम किया गया. इस दौरान कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कृषि कानूनों को लेकर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ना लोगों को 15 लाख दे पाए और ना ही किसानों का भला कर पाए. ऊपर से ये काले कानून और लाद दिए. डीजल पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. मंहगाई आसमान छू रही है.

Former Minister Jeetu Patwari
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी

ये भी पढ़ेंःसामूहिक रूप से ट्रैक्टर के हॉर्न बजाकर कांग्रेस ने किया कृषि कानूनों का विरोध

'उषा ठाकुर पर कार्रवाई करें शिवराज'

वहीं सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि एक तरफ तो सूबे के मुख्यमंत्री कहते हैं कि माफियाओं को गाड़ दूंगा, मिटा दूंगा, जबकि उनकी मंत्री पर खुद अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहीं हैं. उन पर कार्रवाई क्यों नहीं करते.

'कैलाश पहले बेटे को संस्कारी बनाएं'

इसके अलावा जीतू पटवारी ने सज्जन सिंह वर्मा पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के पलटवार का जवाब देते हुए कहा कि इंसान जब किसी दूसरे पर उंगली उठाता है तो चार उसके सामने होतीं हैं. पहले विजयवर्गीय को अपने बेटे आकाश को संस्कार देना चाहिए. आखिर किसी अधिकारी पर बल्ला चलाना भी तो संस्कारों के खिलाफ है.

जबलपुर में भी प्रदर्शन

जबलपुर में भी कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन का समर्थन किया और नेशनल हाइवे पर उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया है. बताया गया कि यहां कांग्रेसियों ने बाइपास को जाम कर दिया है. इस बीच प्रदर्शनकारियों को देखते हुए प्रदेश की पुलिस ने मोर्चा संभाला.

ग्वालियर में कांग्रेस का प्रदर्शन

कृषि कानूनों के विरोध में शुक्रवार को फूलबाग पर दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न विधानसभाओं में धरना दिया. जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. धरना प्रदर्शन के साथ ही कांग्रेस ने चक्काजाम करने की भी घोषणा की थी, ऐसे में पड़ाव से फूलबाग की ओर जाने वाली सड़क को पुलिस ने वैरीकेटिंग कर बंद कर दिया. जिले भर में जमकर प्रदर्शन हुए.

ये भी पढ़ेंःसदन के भीतर भी कृषि कानूनों का करेंगे विरोध: नकुलनाथ

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में प्रदेश भर में कृषि कानूनों का विरोध किया गया. कई जिलों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा में ट्रैक्टर पर सवार हुए. कमलनाथ छिंदवाड़ा के चोरई में आयोजित किसान आंदोलन में ट्रैक्टर पर बैठकर किसानों के साथ खड़े दिखाई दिए. कमलनाथ के साथ छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ भी किसान आंदोलन में शामिल हुए. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने नए कृषि कानून को काले कानून बताया.

छिंदवाड़ा में कांग्रेस का प्रदर्शन

भोपाल में हुईं गिरफ्तारियां

भोपाल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसियों की गिरफ्तारी हुई. राजधानी में किसानों के मुद्दे पर सड़कों पर उतरी कांग्रेस पार्टी ने रोशनपुरा चौराहे पर चक्का जाम करने की कोशिश की. रोशनपुरा चौराहे पर तैनात भारी पुलिस बल ने कांग्रेसियों को रोकने की कोशिश की. लेकिन कांग्रेसी बैरिकेड तोड़कर चौराहे पर जा पहुंचे और अलग-अलग गुट बनाकर चारों तरफ जाम लगा दिया. इसके बाद पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. जबरन चक्का जाम करने पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन

सीहोर में 'दिग्गी' ने संभाली कमान

वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आज सीहोर जिले में ट्रैक्टर पर सवार हुए. दिग्विजय सिंह ने भी कांग्रेस पार्टी के किसान आंदोलन को समर्थन दिया. दिग्विजय सिंह ने कहा, कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार कृषि कानून लाई है. इससे किसान अरबपति कारोबारियों के हाथों की कठपुतली बन जाएगा.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह

ये भी पढ़ेंःअरबपतियों के लिए है कृषि कानून, CM के गढ़ में 'दिग्गी राजा' का हमला

इंदौर में जीतू के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन

किसान आंदोलन का विरोध इंदौर में भी देखने को मिला. यहां कांग्रेस नेता जीतू पटवारी प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे. जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले शहर के तेजाजाी नगर चौराहे पर चक्काजाम किया गया. इस दौरान कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कृषि कानूनों को लेकर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ना लोगों को 15 लाख दे पाए और ना ही किसानों का भला कर पाए. ऊपर से ये काले कानून और लाद दिए. डीजल पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. मंहगाई आसमान छू रही है.

Former Minister Jeetu Patwari
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी

ये भी पढ़ेंःसामूहिक रूप से ट्रैक्टर के हॉर्न बजाकर कांग्रेस ने किया कृषि कानूनों का विरोध

'उषा ठाकुर पर कार्रवाई करें शिवराज'

वहीं सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि एक तरफ तो सूबे के मुख्यमंत्री कहते हैं कि माफियाओं को गाड़ दूंगा, मिटा दूंगा, जबकि उनकी मंत्री पर खुद अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहीं हैं. उन पर कार्रवाई क्यों नहीं करते.

'कैलाश पहले बेटे को संस्कारी बनाएं'

इसके अलावा जीतू पटवारी ने सज्जन सिंह वर्मा पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के पलटवार का जवाब देते हुए कहा कि इंसान जब किसी दूसरे पर उंगली उठाता है तो चार उसके सामने होतीं हैं. पहले विजयवर्गीय को अपने बेटे आकाश को संस्कार देना चाहिए. आखिर किसी अधिकारी पर बल्ला चलाना भी तो संस्कारों के खिलाफ है.

जबलपुर में भी प्रदर्शन

जबलपुर में भी कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन का समर्थन किया और नेशनल हाइवे पर उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया है. बताया गया कि यहां कांग्रेसियों ने बाइपास को जाम कर दिया है. इस बीच प्रदर्शनकारियों को देखते हुए प्रदेश की पुलिस ने मोर्चा संभाला.

ग्वालियर में कांग्रेस का प्रदर्शन

कृषि कानूनों के विरोध में शुक्रवार को फूलबाग पर दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न विधानसभाओं में धरना दिया. जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. धरना प्रदर्शन के साथ ही कांग्रेस ने चक्काजाम करने की भी घोषणा की थी, ऐसे में पड़ाव से फूलबाग की ओर जाने वाली सड़क को पुलिस ने वैरीकेटिंग कर बंद कर दिया. जिले भर में जमकर प्रदर्शन हुए.

ये भी पढ़ेंःसदन के भीतर भी कृषि कानूनों का करेंगे विरोध: नकुलनाथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.