ETV Bharat / state

कमलनाथ को राज्यपाल पर क्यों आई दया ? - बजट अभिभाषण पर कांग्रेस का विरोध भोपाल

विधानसभा बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि उन्हें दया आती है, कि सरकार ने राज्यपाल को ऐसा अभिभाषण पढ़ने को दिया.

cong reaction on address
'राज्यपाल पर दया आती है'
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 5:52 PM IST

भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के बजट अभिभाषण पर कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि ये अभिभाषण राज्यपाल की गरिमा के अनुकूल नहीं था. सरकार ने गवर्नर को पढ़ने के लिए झूठ का पुलिंदा दिया. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, कि मुझे राज्यपाल पर दया आती है कि उन्हें ऐसा भाषण पढ़ना पड़ा.

'राज्यपाल पर आती है दया'
राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष के नेता कमलनाथ ने कहा, मुझे राज्यपाल पर दया आती है कि उन्हें ऐसा भाषण पढ़ना पड़ा. जो जनता के लिए था ही नहीं. जो सरकार 15 साल तक सत्ता में रह चुकी है, उसके पास इतनी योजनाएं अभी तक सिर्फ प्रस्तावित ही हैं. यह जनता के साथ छलावा है. सरकार के नजरिए में कृषि क्षेत्र नहीं है, जबकि यह प्रदेश का भविष्य है. पूर्व वित्त मंत्री तरूण भनोट ने कहा कि बजट अभिभाषण राज्यपाल की गरिमा के मुताबिक नहीं था. प्रदेश में सभी वर्ग के लोग सरकार से परेशान हैं.

'राज्यपाल पर दया आती है'

कोरोना काल में शिव'राज' में बढ़िया काम

राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा, कोरोना संकट के दौर में भी सरकार ने स्व सहायता समूहों को जन आंदोलन का रूप दिया. 33 हजार समूहों के जरिए 3 लाख 79 हजार परिवारों को जोड़ा गया. इन समूहों को 1 हजार 400 करोड़ रुपए का बैंक लोन दिलाया गया. प्रदेश में रोजगार मेलों के जरिए 53 हजार 300 से ज्यादा आवेदकों को रोजगार मिला. रोजगार सेतु पोर्टल से 44 हजार से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार मिला हुआ है. पिछले रबी सीजन में 1 करोड़ 29 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया गया. ग्वालियर में 50 एकड़ भूमि पर विश्वस्तरीय खेल परिसर और भोपाल में 50 एकड़ भूमि पर इंटीग्रेटिड स्पोट्र्स काॅम्पलेक्स की स्थापना प्रस्तावित है.

गिरीश गौतम निर्विरोध चुने गए MP विधानसभा अध्यक्ष

सरकार ने गिनाई एक साल की उपलब्धियां

राजस्व और परिवहन मंत्री ने बजट अभिभाषण की तारीफ करते हुए कहा, कि यह सरकार की एक साल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा है. कोरोना संक्रमण काल के बाद भी सरकार ने बेहतर काम किया और सरकार ने कई उपलब्धियां प्राप्त की.

भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के बजट अभिभाषण पर कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि ये अभिभाषण राज्यपाल की गरिमा के अनुकूल नहीं था. सरकार ने गवर्नर को पढ़ने के लिए झूठ का पुलिंदा दिया. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, कि मुझे राज्यपाल पर दया आती है कि उन्हें ऐसा भाषण पढ़ना पड़ा.

'राज्यपाल पर आती है दया'
राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष के नेता कमलनाथ ने कहा, मुझे राज्यपाल पर दया आती है कि उन्हें ऐसा भाषण पढ़ना पड़ा. जो जनता के लिए था ही नहीं. जो सरकार 15 साल तक सत्ता में रह चुकी है, उसके पास इतनी योजनाएं अभी तक सिर्फ प्रस्तावित ही हैं. यह जनता के साथ छलावा है. सरकार के नजरिए में कृषि क्षेत्र नहीं है, जबकि यह प्रदेश का भविष्य है. पूर्व वित्त मंत्री तरूण भनोट ने कहा कि बजट अभिभाषण राज्यपाल की गरिमा के मुताबिक नहीं था. प्रदेश में सभी वर्ग के लोग सरकार से परेशान हैं.

'राज्यपाल पर दया आती है'

कोरोना काल में शिव'राज' में बढ़िया काम

राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा, कोरोना संकट के दौर में भी सरकार ने स्व सहायता समूहों को जन आंदोलन का रूप दिया. 33 हजार समूहों के जरिए 3 लाख 79 हजार परिवारों को जोड़ा गया. इन समूहों को 1 हजार 400 करोड़ रुपए का बैंक लोन दिलाया गया. प्रदेश में रोजगार मेलों के जरिए 53 हजार 300 से ज्यादा आवेदकों को रोजगार मिला. रोजगार सेतु पोर्टल से 44 हजार से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार मिला हुआ है. पिछले रबी सीजन में 1 करोड़ 29 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया गया. ग्वालियर में 50 एकड़ भूमि पर विश्वस्तरीय खेल परिसर और भोपाल में 50 एकड़ भूमि पर इंटीग्रेटिड स्पोट्र्स काॅम्पलेक्स की स्थापना प्रस्तावित है.

गिरीश गौतम निर्विरोध चुने गए MP विधानसभा अध्यक्ष

सरकार ने गिनाई एक साल की उपलब्धियां

राजस्व और परिवहन मंत्री ने बजट अभिभाषण की तारीफ करते हुए कहा, कि यह सरकार की एक साल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा है. कोरोना संक्रमण काल के बाद भी सरकार ने बेहतर काम किया और सरकार ने कई उपलब्धियां प्राप्त की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.