ETV Bharat / state

सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस सांसद का विरोधियों पर पलटवार

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर बीजेपी के बयान पर पलटवार किया है.

author img

By

Published : Aug 13, 2019, 2:11 AM IST

राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल

भोपाल। सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर किए गए बयान पर पार्टी के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने बीजेपी पर पलटवार किया है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन करना हमारे संगठन की प्रक्रिया है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है कि अगर हम गलत कर रहे हैं, तो उनके सिर में दर्द क्यों हो रहा है. हम गलत करेंगे,तो उन्हें ही फायदा मिलेगा.

सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर बोल कांग्रेस सांसद

उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चला रही है. जब चुनाव का समय आएगा, तो चुनाव होगा और पूर्णकालिक अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी अपनी प्रक्रिया पर को दुरुस्त करें.

उन्होंने कांग्रेस की कुर्बानी की को याद करते हुए बतायाा कि कांग्रेस ने इस देश के लिए लड़ाईयां लड़ी. देश को आजाद कराया, देश के लिए कुर्बानियां दी. वहीं कांग्रेस ने गरीबों के लिए काम किया, गरीबों का दुख कम किया.

उन्होंने कहा कि जो पार्टी यह कहती है कि महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस और चंद्रशेखर आजाद देशद्रोही और आतंकवादी है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि आप लोग जानते है कि जिस विचारधारा में देश के लिए जान देने वालों को गद्दार कहा जाएगा और गोडसे को राष्ट्रवाद कहा जाएगा आप उस विचारधारा की पवित्रका का पता लगा सकते हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्नारा अपराधी बताए जाने पर राजमणि पटेल ने कहा देश के वीरों को लेकर बीजेपी दोहरा चरित्र अपनाती रही है.

भोपाल। सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर किए गए बयान पर पार्टी के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने बीजेपी पर पलटवार किया है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन करना हमारे संगठन की प्रक्रिया है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है कि अगर हम गलत कर रहे हैं, तो उनके सिर में दर्द क्यों हो रहा है. हम गलत करेंगे,तो उन्हें ही फायदा मिलेगा.

सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर बोल कांग्रेस सांसद

उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चला रही है. जब चुनाव का समय आएगा, तो चुनाव होगा और पूर्णकालिक अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी अपनी प्रक्रिया पर को दुरुस्त करें.

उन्होंने कांग्रेस की कुर्बानी की को याद करते हुए बतायाा कि कांग्रेस ने इस देश के लिए लड़ाईयां लड़ी. देश को आजाद कराया, देश के लिए कुर्बानियां दी. वहीं कांग्रेस ने गरीबों के लिए काम किया, गरीबों का दुख कम किया.

उन्होंने कहा कि जो पार्टी यह कहती है कि महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस और चंद्रशेखर आजाद देशद्रोही और आतंकवादी है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि आप लोग जानते है कि जिस विचारधारा में देश के लिए जान देने वालों को गद्दार कहा जाएगा और गोडसे को राष्ट्रवाद कहा जाएगा आप उस विचारधारा की पवित्रका का पता लगा सकते हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्नारा अपराधी बताए जाने पर राजमणि पटेल ने कहा देश के वीरों को लेकर बीजेपी दोहरा चरित्र अपनाती रही है.

Intro:भोपाल।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के पहले सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर बीजेपी द्वारा आलोचना पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन करना हमारे संगठन की प्रक्रिया है।हमें यह समझ में नहीं आता है कि अगर हम गलत कर रहे हैं, तो उनके सर में दर्द क्यों हो रहा है।अगर हम गलत करेंगे,तो उन्हें ही फायदा मिलेगा। यह जब पैदा भी नहीं हुए थे, तब से कांग्रेस ने इस देश की लड़ाई लड़ी है। देश आजाद कराया है और कुर्बानियां दी हैं। इनकी विचारधारा और इतिहास कितना पवित्र है, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह महात्मा गांधी को देशद्रोही कहते हैं और नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहते हैं।Body:सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर विपक्ष द्वारा हो रही आलोचना को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल का कहना है कि हमारे संगठन की एक प्रक्रिया है, सदस्यता अभियान चल रहा है। जब चुनाव का समय आएगा, तो चुनाव होगा और पूर्णकालिक अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।उन्होंने कहा कि हमें यह समझ में नहीं आता है कि हमारी प्रक्रिया है और हम गलत कर रहे हैं, तो उनका सर दर्द क्यों हो रहा है। हम गलत करेंगे तो उनको फायदा मिलेगा,इसमें उनको दर्द क्यों हो रहा है। हमारी प्रिय प्रक्रिया में उनको क्या आपत्ति है। यह समझ में नहीं आ रहा है कि हमारी प्रक्रिया से उनका क्या संबंध है। वह अपनी प्रक्रिया को दुरुस्त करें,हमारी प्रक्रिया से उनका क्या लेना देना। जब वो पैदा भी नहीं हुए थे, तब से कांग्रेस ने इस देश की लड़ाई लड़ी। इस देश को आजाद कराया, देश के लिए कुर्बानियां दी। कांग्रेस ने गरीबों के लिए काम किया, गरीबों का दुख कम किया। कांग्रेस के साथ गरीब रहा। कांग्रेस ने तमाम परिस्थितियों को भुगता है। जाके पांव न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई..।जो पार्टी यह कहती है कि महात्मा गांधी देशद्रोही है, जो पार्टी यह कहती है कि सुभाष चंद्र बोस और चंद्रशेखर आजाद गद्दार हैं,आतंकवादी है। यह कहते हैं कि गोडसे सबसे बड़ा राष्ट्रभक्त है। आपने कभी कल्पना की है कि जिस विचारधारा में गोडसे सबसे बड़ा राष्ट्रभक्त होगा।जिस विचारधारा में गांधी सबसे बड़े देशद्रोही होंगे।जिसमें सुभाष चंद्र बोस को आतंकी कहा जाए। वह विचारधारा की कितनी पवित्र सोच है और कितना पवित्र इतिहास है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।Conclusion:वही शिवराज सिंह द्वारा नेहरू को अपराधी बताए जाने पर राजमणि पटेल ने कहा यह सबको कुछ भी करेंगे।सरदार पटेल को करेंगे,गांधी को कर देंगे, गांधी को नहीं किया क्या।जब जरूरत पड़ती है तो दोहरा चरित्र अपनाते हैं। गांधी को देशद्रोही भी कहो, गांधी की पूजा भी करो। उनके पास तो ऐसा कोई आदमी भी नहीं है कि जो बता दे कि वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है। यह बता दे कि देश के लिए कुर्बानी दी हो,ऐसा कोई चेहरा उनके पास नहीं है। हमारा इतिहास है, हमारा खून है। यह किसी ना किसी बहाने कुछ ना कुछ करेंगे। सरदार पटेल की मूर्ति बनवा दी है, लेकिन उनके विचारों की हत्या करेंगे।कभी नेहरू के विचारों की कभी गांधी के विचारों की हत्या करेंगे।यह इनका चरित्र है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.