भोपाल। मध्य प्रदेश में डेंगू (Dengue) और मलेरिया (Malaria) के बड़ी संख्या में मरीज सामने आने के बाद इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (Arif Masood) ने डेंगू से बचाव के बीजेपी कार्यालय (BJP Office) के बाहर छिड़काव किया. उन्होंने कहा बीजेपी कार्यालय उनके विधानसभा क्षेत्र में आता है इसलिए वह खुद यहां दवा का छिड़काव करने आए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को भी डेंगू पर नियंत्रण के लिए इस तरह के कदम उठाने चाहिए.
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद लगातार प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित दूसरे जिलों में डेंगू के बढ़ते प्रकरणों को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इसको लेकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए थे. मसूद ने अपने विधानसभा क्षेत्र में डेंगू से बचाव के लिए दवा छिड़काव का अभियान शुरू किया है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद दोपहर अचानक दवा छिड़काव की मशीन टांग कर खुद बीजेपी कार्यालय पहुंचे और कार्यालय के बाहर दवा का छिड़काव किया. हालांकि जब इसको लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यालय उनकी विधानसभा क्षेत्र में आता है इसलिए वह अपने क्षेत्र में दवा का छिड़काव कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह कि से डेंगू के केस लगातार सामने आ रहे हैं उससे बचाव के लिए बीजेपी नेताओं को भी खुद दवा का छिड़काव करना चाहिए.
भोपाल में मिल चुके इस माह 257 डेंगू के मरीज
राजधानी भोपाल में डेंगू के लगातार नए मरीज सामने आ रहे हैं. सितंबर माह में ही भोपाल में 257 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है कि डेंगू पर नियंत्रण के लिए लगातार शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लार्वा सर्वे का काम किया जा रहा है.