भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट किया है. विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा है. पी चिदम्बरम को जमानत नहीं दिला पाने में पार्टी के दिग्गज वकीलों को मठाधीश कहते हुए सवाल खड़े किए हैं.
कपिल सिब्बल, मनु सिंघवी और विवेक तन्खा जैसे दिग्गज वकील भी चिदम्बरम की जमानत कराने में असफल हुए हैं. लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि चिदंबरम जी निर्दोष सिद्ध हों, पार्टी की स्वच्छ छवि बने, यही कामना करते हैं, परंतु दुख इस बात का है कि हमारे सभी "मठाधीश अधिवक्ता" जिन्हें बार-बार राज्य सभा का सदस्य बनाया, उनकी जमानत नहीं करा पाए.
गौरतलब है कि लक्ष्मण सिंह अपने बड़े भाई पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की तरह बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं. आमतौर पर वह अपनी ही पार्टी और अपने सरकार के निर्णय को लेकर सवाल खड़े करते रहते हैं. पी चिदंबरम की जमानत को लेकर लक्ष्मण सिंह के ट्वीट ने कांग्रेस की दिग्गज वकीलों की फौज पर सवाल खड़े कर दिए हैं.