भोपाल। विधानसभा में सत्ताधारी दल कांग्रेस को तब असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, जब कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बिसाहू लाल साहू ने आदिवासियों के अधिकारों के मुद्दे को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा. जबकि आदिम जाति कल्याण मंत्री ओंकार सिंह मरकाम ने इसे पिछली सरकार की गलतियां बताया.
बिसाहू लाल साहू ने कहा कि प्रदेश में वन अधिकार सही ढंग से लागू न होने के चलते आदिवासियों को उनका हक नहीं मिल रहा है. उन्होंने कमलनाथ सरकार से वन अधिकार कानून जस का तस लागू करने और पांचवीं अनुसूची लागू करने की बात कही है. दरअसल आज विधानसभा में बिसाहू लाल साहू ने आदिवासियों को वन अधिकार कानून का जस का तस लाभ न मिलने का मुद्दा उठाया.
बिसाहू साहू ने कहा कि कांग्रेस ने अपने वचनपत्र में पांचवीं अनुसूची लागू करने का वचन दिया है. अगर ये काम हो जाए तो आदिवासियों की समस्याएं अपने आप खत्म हो जाएगी. वहीं दूसरी तरफ मंत्री ओंकार सिंह मरकाम ने इन परिस्थितियों के लिए 15 साल तक राज करने वाली बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.