भोपाल। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को एक बार फिर देश भक्त बताने के मामले में बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का विरोध शुरू हो गया है. वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मसूद बुधवारा चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे और साध्वी प्रज्ञा को बर्खास्त करने की मांग की.
आरिफ मसूद ने कहा सांसद साध्वी प्रज्ञा ने एक बार फिर नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है और महात्मा गांधी का अपमान किया. इसके बाद भी बीजेपी उनके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. मसूद ने मांग की है कि साध्वी सांसद के पद से बर्खास्त किया जाए.