भोपाल। कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त के कयासों से सूबे की सियासत गरमाई हुई है. सुबह से ही कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों का सीएम हाउस पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में सीएम हाउस पहुंचे कोतमा विधायक सुनील सर्राफ ने कहा कि, अगर घर का कोई बच्चा रुठा हो और उसे मनाना पड़े तो इसका मतलब ये नहीं कि, कोई बड़ी समस्या है. कांग्रेस पार्टी का एक भी विधायक टूटा नहीं है.
सीएम हाउस पहुंचे कोतमा विधायक का दावा, पार्टी में सब 'ऑल इज वेल'
प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच सीएम हाउस पर कांग्रेस विधायकों का आना शुरू हो गया है. इसी बीच कोतमा विधायक सुनील सर्राफ ने कांग्रेस विधायकों के टूटने की खबरों को नकार दिया.
कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ
भोपाल। कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त के कयासों से सूबे की सियासत गरमाई हुई है. सुबह से ही कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों का सीएम हाउस पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में सीएम हाउस पहुंचे कोतमा विधायक सुनील सर्राफ ने कहा कि, अगर घर का कोई बच्चा रुठा हो और उसे मनाना पड़े तो इसका मतलब ये नहीं कि, कोई बड़ी समस्या है. कांग्रेस पार्टी का एक भी विधायक टूटा नहीं है.
इसके अलावा विधायक सुनील ने कहा कि, अगर कोई पार्टी लाइन के खिलाफ है, तो ऐसे लोगों को सोचना चाहिए कि जिन्हें पार्टी ने टिकट दिया, पैसा दिया और मंत्री बनाया अब वह क्या कर रहे हैं. अगर ऐसा है तो ये ठीक नहीं है.
इसके अलावा विधायक सुनील ने कहा कि, अगर कोई पार्टी लाइन के खिलाफ है, तो ऐसे लोगों को सोचना चाहिए कि जिन्हें पार्टी ने टिकट दिया, पैसा दिया और मंत्री बनाया अब वह क्या कर रहे हैं. अगर ऐसा है तो ये ठीक नहीं है.