भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अभय दुबे ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में भाजपा नेता प्रदेश के किसानों और विकास के साथ निरंतर छल कर रहे हैं.
अभय दुबे ने कहा कि हमने प्रदेश में भाजपा के सभी सांसदों को पत्र लिखा था और अनुरोध किया था कि केन्द्र सरकार से प्रदेश के हक की राशि दिलाने के लिए सब मिलकर कोशिश करें. लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा के सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष कोई भी आगे नहीं आ रहा है. साथ ही अभय दुबे ने कहा कि प्रदेश के विकास की महत्वपूर्ण योजनाओं में केन्द्र सरकार ने बहुत बड़ी राशि अब तक मध्यप्रदेश को नहीं दी है, जिससे विकास नहीं हो रहा है. वहीं कई योजनाओं में 32,713 करोड़ मिलने थे पर अब तक सिर्फ 9045 करोड़ रूपये ही दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि चूंकि किसानों को मध्यप्रदेश की सरकार ने प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. इसलिए वे उतना ही गेहूं लेंगे जितना सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए जरूरी है. पहले ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने जो गेहूं पर प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है, उससे किसानों को लगभग 1200 करोड़ रूपये मध्यप्रदेश सरकार अपने पास से देगी. साथ ही लगभग ती-चार दिन पहले केन्द्र सरकार के उपभोक्ता मामले में मंत्रालय ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदे गए 73.7 लाख मेट्रिक टन गेहूं में से 6.45 लाख मेट्रिक टन गेंहू का पैसा देने से साफ इंकार कर दिया है. जिससे लगभग 1400 करोड़ रूपये का भार प्रदेश सरकार पर डाल दिया गया है. एक बड़ा कुठाराघात मध्यप्रदेश के साथ किया गया है.