भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ दिल्ली के दौरे पर हैं. कमलनाथ के दिल्ली दौरे के साथ ही प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची आने की सुगबुगाहट बढ़ गई है. वहीं कांग्रेस ने इससे साफ इनकार करते हुए कहा है कि सूची लगभग तय हो चुकी है. लेकिन अभी कुछ जानकारी एकत्रित की जा रही है. और कुछ सर्वे रिपोर्ट आना बाकी है. हालांकि कांग्रेस ने संभावना जताई है कि करीब 1 सप्ताह बाद दूसरी सूची आ सकती है.
दरअसल कमलनाथ के पिछले दिल्ली दौरे के बाद उनके लौटते पहली सूची कांग्रेस ने जारी कर दी थी. इसलिए उनके दिल्ली जाते ही सियासी गलियारों में कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने की अटकलें लगने लगी है. कांग्रेस अपनी पहली 15 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है, और अभी 13 उम्मीदवारों की सूची आना बाकी है. कांग्रेस की दूसरी सूची को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि कमलनाथ के दिल्ली दौरे से लौटते ही दूसरी सूची जारी हो जाएगी.
वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने साफ तौर पर इनकार करते हुए कहा है कि अभी उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी को क्षेत्र का दौरा करने के लिए भेजा है, और अभी कांग्रेस की एक सर्वे रिपोर्ट आना भी बाकी है. इसलिए अभी कांग्रेस की दूसरी सूची आने में और समय लग सकता है. साथ ही सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि कमलनाथ एआईसीसी के कोर ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक के लिए दिल्ली गए हैं.