भोपाल| मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर एक बार फिर नूरा कुश्ती शुरू हो गई है. मंत्री इमरती देवी के बयान के बाद कांग्रेस के अंदर की खेमेबाजी फिर सामने आई है. इमरती देवी ने कहा है कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को अध्यक्ष बनाना ही था तो मध्यप्रदेश का बनाना था न कि महाराष्ट्र चुनाव की स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन.
इमारती देवी के बयान पर मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि उन्हें नहीं पता इमरती देवी ने क्या कहा है. लेकिन आलाकमान के फैसले को हर कार्यकर्ता स्वीकार करता है. महाराष्ट्र एक आर्थिक स्टेट है ऐसी जगह पर चुनाव लड़ने के लिए बड़े और जानकार नेता की जरूरत है, इसलिए सिंधिया को ये जिम्मेदारी दी गई है.
उनका कहना है कि अगर कांग्रेस महाराष्ट्र में चुनाव जीतती है तो ये मैसेज जाएगा कि देश में व्यापारी वर्ग बीजेपी के खिलाफ है, इससे कांग्रेस को फायदा होगा.