भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके साथ ही दो मिनट का मौन रखकर गांधी के बताए रास्तों पर चलने और राष्ट्र को मजबूत बनाने की प्रतिज्ञा ली गई.
कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि सबसे पहले कमलनाथ ने गांधी जी को श्रद्धांजलि दी है, वहीं शाम को कमलनाथ द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी श्रद्धांजलि सभा रखी जाएगी. जिसमें 'हमारे हनुमान और गांधी' विषय पर पंडित विजय शंकर मेहता संबोधित करेंगे.