इंदौर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रसूखदारों को ब्लैकमेल करने वाले हनी ट्रैप गैंग के खुलासे ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. हनी ट्रैप का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने कहा कि हनी ट्रैप कोई नई बात नहीं है, ये तो आदिकाल से चल रहा है. युद्ध और राजनीति में सालों से ये बातें सुनते आए हैं, द्वितीय विश्व युद्ध में भी इस तरह के मामले सामनेआए थे. हालांकि, ये गलत है. इससे सरकार को नुकसान होता है, बहुत सारे फर्जी एनजीओ को भुगतान हुआ है, एसआईटी के साथ ही सीबीआई से भी इस मामले की जांच करानी चाहिए.
ट्रांसफर उद्योग को लेकर लक्ष्मण सिंह ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इतने सारे तबादले हो रहे हैं तो शक की सुई तो घूमती ही है, तबादलों पर रोक लगनी चाहिए, कर्मचारियों से काम लेने की कला जनप्रतिनिधियों में होनी चाहिए. गलत काम के लिए अधिकारियों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए, जनप्रतिनिधियों को ये समझना चाहिए कि अधिकारी सरकार से पैसा लेते हैं आपसे नहीं, आपके अहंकार से कानून और जनता ऊपर है.
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि निगम मंडलों की नियुक्ति में कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई तो सरकार को इसके अंजाम भुगतने पड़ेंगे, 15 साल तक जिन कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया है, उनको निगम मंडल में बैठाना चाहिए, शार्ट कट वालों को दूर रखना चाहिए, नहीं तो असंतोष बढ़ेगा.