भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, खासकर इंदौर में स्थिति बिगड़ती जा रही है, आज फिर 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही इंदौर में कुल 892 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं, अभी तक इंदौर में 47 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है.
जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा है कि इंदौर में हर 23 मिनट में एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण फैल रहा है. जीतू पटवारी का कहना है कि संक्रमण फैलने के मामले में इंदौर ने मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है. 'अब तो जागो शिवराज'.
जीतू पटवारी कई बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर को मुख्यालय बनाने की अपील कर चुके हैं. जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील करते हुए कहा था कि इंदौर की स्थिति को केंद्र सरकार हैंडल करें. इस परिस्थिति में प्रदेश का मुख्यमंत्री सक्षम नहीं है, देश की सरकार इस पर ध्यान दे.