भोपाल। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) द्वारा प्रकाशित सामग्री में उनके (दिग्विजय) फोटो का उपयोग नहीं किया जाये. यह बात उन्होंने मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को लिखे पत्र में कही है. (Digvijaya Singh statement Bharat Jodo Yatra)
'मेरे फोटो का उपयोग नहीं किया जाए': दिग्विजय सिंह इस 'भारत जोड़ो यात्रा' के प्रभारी हैं, कमलनाथ को लिखे पत्र में सिंह ने कहा कि यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रचार-प्रसार के लिए जो सामग्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा तैयार की जा रही है, उसमें पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की फोटो के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष के नाते कमलनाथ की फोटो का उपयोग किया जाना उचित होगा.(Bharat Jodo Yatra)(Congress leader Digvijaya Singh)
दिग्गी का कमलनीथ से अनुरोध: दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ से अनुरोध किया है, "प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रकाशित सामग्री में मेरे फोटो का उपयोग नहीं किया जाये." दरअसल, दिग्गी ने यह पत्र 22 अक्टूबर को लिखा था, लेकिन यह रविवार को सोशल मीडिया पर सामने आया. सिंह के कार्यालय के सूत्रों ने पुष्टि की कि उन्होंने कमलनाथ को ऐसा पत्र लिखा है और यह भी स्पष्ट किया है कि उन्होंने इसे मीडिया को जारी नहीं किया.(Bharat Jodo Yatra publicity material)