भोपाल। अक्सर अपने बयानों और ट्वीट से सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह फिर एक बार टवीट कर घिर गए हैं. दरअसल दिग्विजय सिंह ने मुहर्रम के दिन को पावन अवसर दिन बताकर मुस्लिम भाइयों को 'सलामी' दे डाली. जिसके बाद दिग्विजय सिंह को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
-
सभी मुस्लिम भाईयों और बहनों को मुहर्रम के पावन अवसर पर हमारी सलाम।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सभी मुस्लिम भाईयों और बहनों को मुहर्रम के पावन अवसर पर हमारी सलाम।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 10, 2019सभी मुस्लिम भाईयों और बहनों को मुहर्रम के पावन अवसर पर हमारी सलाम।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 10, 2019
आपको बता दें कि मंगलवार को मुहर्रम पर दिग्विजय सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक टवीट किया. उसमें उन्होनें लिखा की 'सभी मुस्लिम भाईयों और बहनों को मुहर्रम के पावन अवसर पर हमारी सलाम' जिसके बाद वे ट्रोलर्स के निशाना पर आ गए हैं. लोगों ने दिग्विजय सिंह को याद दिलाया कि यह कोई पावन मौका नहीं है बल्कि गम का मौका है.
-
"शहीद दिवस" को राजा जी आप
— Ameer Haider Zaidi (@zaidicpi) September 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
"पावन अवसर" कैसे लिख सकते हो ?
">"शहीद दिवस" को राजा जी आप
— Ameer Haider Zaidi (@zaidicpi) September 10, 2019
"पावन अवसर" कैसे लिख सकते हो ?"शहीद दिवस" को राजा जी आप
— Ameer Haider Zaidi (@zaidicpi) September 10, 2019
"पावन अवसर" कैसे लिख सकते हो ?
वहीं एक यूजर ने लिखा है कि 'इनके लिए तो हर दिन वोट का दिन होता है दुख का दिन हो या खुशी का दिन'. एक और यूजर ने लिखा है कि 'पूर्व मुख्यमंत्री साहब किसी से मालूम ही कर लेते की मुहर्रम की मुबारकबाद नहीं दी जाती'. बता दें कि सातवीं शताब्दी में हजरत इमाम हुसैन के करबला की जंग में शहीद होने की याद में मुसलमान मुहर्रम दिन उनको याद करते हैं.