ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह ने मुहर्रम के दिन ट्वीट कर दी 'सलामी', जमकर हो रहे ट्रोल

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुहर्रम को 'पावन अवसर' बताते हुए मुसलमानों को 'सलामी' दी, जिसके बाद दिग्विजय सिंह को सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया है.

दिग्विजय सिंह ने मुहर्रम के दिन ट्वीट कर दी 'सलामी'
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 10:26 AM IST

Updated : Sep 11, 2019, 10:49 AM IST

भोपाल। अक्सर अपने बयानों और ट्वीट से सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह फिर एक बार टवीट कर घिर गए हैं. दरअसल दिग्विजय सिंह ने मुहर्रम के दिन को पावन अवसर दिन बताकर मुस्लिम भाइयों को 'सलामी' दे डाली. जिसके बाद दिग्विजय सिंह को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

  • सभी मुस्लिम भाईयों और बहनों को मुहर्रम के पावन अवसर पर हमारी सलाम।

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) September 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि मंगलवार को मुहर्रम पर दिग्विजय सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक टवीट किया. उसमें उन्होनें लिखा की 'सभी मुस्लिम भाईयों और बहनों को मुहर्रम के पावन अवसर पर हमारी सलाम' जिसके बाद वे ट्रोलर्स के निशाना पर आ गए हैं. लोगों ने दिग्विजय सिंह को याद दिलाया कि यह कोई पावन मौका नहीं है बल्कि गम का मौका है.

  • "शहीद दिवस" को राजा जी आप
    "पावन अवसर" कैसे लिख सकते हो ?

    — Ameer Haider Zaidi (@zaidicpi) September 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


वहीं एक यूजर ने लिखा है कि 'इनके लिए तो हर दिन वोट का दिन होता है दुख का दिन हो या खुशी का दिन'. एक और यूजर ने लिखा है कि 'पूर्व मुख्यमंत्री साहब किसी से मालूम ही कर लेते की मुहर्रम की मुबारकबाद नहीं दी जाती'. बता दें कि सातवीं शताब्‍दी में हजरत इमाम हुसैन के करबला की जंग में शहीद होने की याद में मुसलमान मुहर्रम दिन उनको याद करते हैं.

भोपाल। अक्सर अपने बयानों और ट्वीट से सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह फिर एक बार टवीट कर घिर गए हैं. दरअसल दिग्विजय सिंह ने मुहर्रम के दिन को पावन अवसर दिन बताकर मुस्लिम भाइयों को 'सलामी' दे डाली. जिसके बाद दिग्विजय सिंह को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

  • सभी मुस्लिम भाईयों और बहनों को मुहर्रम के पावन अवसर पर हमारी सलाम।

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) September 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि मंगलवार को मुहर्रम पर दिग्विजय सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक टवीट किया. उसमें उन्होनें लिखा की 'सभी मुस्लिम भाईयों और बहनों को मुहर्रम के पावन अवसर पर हमारी सलाम' जिसके बाद वे ट्रोलर्स के निशाना पर आ गए हैं. लोगों ने दिग्विजय सिंह को याद दिलाया कि यह कोई पावन मौका नहीं है बल्कि गम का मौका है.

  • "शहीद दिवस" को राजा जी आप
    "पावन अवसर" कैसे लिख सकते हो ?

    — Ameer Haider Zaidi (@zaidicpi) September 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


वहीं एक यूजर ने लिखा है कि 'इनके लिए तो हर दिन वोट का दिन होता है दुख का दिन हो या खुशी का दिन'. एक और यूजर ने लिखा है कि 'पूर्व मुख्यमंत्री साहब किसी से मालूम ही कर लेते की मुहर्रम की मुबारकबाद नहीं दी जाती'. बता दें कि सातवीं शताब्‍दी में हजरत इमाम हुसैन के करबला की जंग में शहीद होने की याद में मुसलमान मुहर्रम दिन उनको याद करते हैं.

Intro:Body:

digvijay


Conclusion:
Last Updated : Sep 11, 2019, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.