ETV Bharat / state

लव जिहाद पर रोज बयानबाजी कर समाज में भ्रम ना फैलाएं बीजेपी, कैबिनेट और सदन में करें चर्चा: कांग्रेस - भोपाल न्यूज

मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि लव जिहाद पर रोज बयानबाजी कर समाज में भ्रम ना फैलाएं से अच्छा है बीजेपी कानून लेकर आए.

Bhupendra Gupta
भूपेंद्र गुप्ता
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 5:14 PM IST

भोपाल। लवजेहाद कानून को लेकर अभी तक शिवराज कैबिनेट में मंजूरी भी नहीं मिली है. इस लेकर कांग्रेस ने एतराज जताया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है. इससे अच्छा होगा कि बीजेपी कैबिनेट में कानून को लेकर चर्चा करें और सदन में कानून पारित कराए. क्योंकि उनके पास बहुमत है. इस तरह समाज में भ्रम फैलाने का काम ना करें ये निंदनीय है.

भूपेंद्र गुप्ता का बयान
मंत्री विश्वास सारंग का बयान
दरअसल शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने आज बयान दिया था कि लव जिहाद को प्रोत्साहित करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग उन्होंने की है. उन्होंने कहा था कि इसमें पूरा रैकेट काम करता है और उस रैकेट पर भी कार्रवाई होना चाहिए. उन धर्मगुरुओं पर भी कार्रवाई होना चाहिए,जो इस तरह के विवाह कराते हैं.
अभी तक नहीं मिली है विधेयक को कैबिनेट मंजूरी
लव जिहाद को लेकर जो धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 शिवराज सरकार लाने जा रही है. इस विधेयक को पिछले दिनों कैबिनेट मंजूरी के लिए कैबिनेट बैठक में रखा गया था. लेकिन कुछ सदस्यों की आपत्ति और सुझाव के चलते इस विधेयक की कैबिनेट मंजूरी टाल दी गई थी. चर्चा है कि अब 26 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस विधेयक पर दोबारा चर्चा की जाएगी.
'बयानबाजी कर समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश निंदनीय'
लव जिहाद कानून पर बीजेपी की ओर से हो रही बयानबाजी पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि भाजपा जिस कानून को लाना चाहती है, उसकी चर्चा कैबिनेट में होना चाहिए. उस कानून पर विमर्श सदन के अंदर होना चाहिए. ऐसे रोज रोज सड़कों पर भाजपा के लोग समाज में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं, यह निंदनीय हैं. इसके लिए उचित होगा कि विश्वास सारंग अपनी कैबिनेट बैठक में एक-एक मुद्दे पर चर्चा करें. उसके बाद संपूर्ण प्रारूप को लेकर विधानसभा में आएं और कानून पास कराएं, सदन में उनके पास बहुमत है, लेकिन रोज-रोज समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश ना करें.

भोपाल। लवजेहाद कानून को लेकर अभी तक शिवराज कैबिनेट में मंजूरी भी नहीं मिली है. इस लेकर कांग्रेस ने एतराज जताया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है. इससे अच्छा होगा कि बीजेपी कैबिनेट में कानून को लेकर चर्चा करें और सदन में कानून पारित कराए. क्योंकि उनके पास बहुमत है. इस तरह समाज में भ्रम फैलाने का काम ना करें ये निंदनीय है.

भूपेंद्र गुप्ता का बयान
मंत्री विश्वास सारंग का बयान
दरअसल शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने आज बयान दिया था कि लव जिहाद को प्रोत्साहित करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग उन्होंने की है. उन्होंने कहा था कि इसमें पूरा रैकेट काम करता है और उस रैकेट पर भी कार्रवाई होना चाहिए. उन धर्मगुरुओं पर भी कार्रवाई होना चाहिए,जो इस तरह के विवाह कराते हैं.
अभी तक नहीं मिली है विधेयक को कैबिनेट मंजूरी
लव जिहाद को लेकर जो धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 शिवराज सरकार लाने जा रही है. इस विधेयक को पिछले दिनों कैबिनेट मंजूरी के लिए कैबिनेट बैठक में रखा गया था. लेकिन कुछ सदस्यों की आपत्ति और सुझाव के चलते इस विधेयक की कैबिनेट मंजूरी टाल दी गई थी. चर्चा है कि अब 26 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस विधेयक पर दोबारा चर्चा की जाएगी.
'बयानबाजी कर समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश निंदनीय'
लव जिहाद कानून पर बीजेपी की ओर से हो रही बयानबाजी पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि भाजपा जिस कानून को लाना चाहती है, उसकी चर्चा कैबिनेट में होना चाहिए. उस कानून पर विमर्श सदन के अंदर होना चाहिए. ऐसे रोज रोज सड़कों पर भाजपा के लोग समाज में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं, यह निंदनीय हैं. इसके लिए उचित होगा कि विश्वास सारंग अपनी कैबिनेट बैठक में एक-एक मुद्दे पर चर्चा करें. उसके बाद संपूर्ण प्रारूप को लेकर विधानसभा में आएं और कानून पास कराएं, सदन में उनके पास बहुमत है, लेकिन रोज-रोज समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश ना करें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.