ETV Bharat / state

गौ सेवा कर को लेकर शिवराज सरकार पर भड़की कांग्रेस, कहा-  जनता को लूटने की तैयारी - गौ कैबिनेट का गठन

मध्य प्रदेश के इकलौते गौ अभयारण्य में दस गायों की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है. शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश की जनता पर गौ सेवा कर लगाए जाने पर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस का कहना है कि गौ सेवा को लेकर इनके पास ना तो कोई योजना है और ना कोई एजेंडा है.

cow service tax in Madhya Pradesh
शिवराज सरकार पर भड़की कांग्रेस
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 6:18 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 7:13 PM IST

भोपाल। एक तरफ शिवराज सरकार गौ सेवा के लिए अलग से गौ कैबिनेट का गठन कर कल बैठक करने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के इकलौते गौ अभयारण्य में दस गायों की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है. शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश की जनता पर गौ सेवा कर लगाए जाने पर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस का कहना है कि गौ सेवा को लेकर इनके पास ना तो कोई योजना है और ना कोई एजेंडा है. इनकी अव्यवस्थाओं के कारण अभयारण्य में गायों की मौत हो रही है और गायों के नाम पर टैक्स लगाकर जनता को मरणासन्न अवस्था में पहुंचाया जा रहा है.

शिवराज सरकार पर भड़की कांग्रेस
गायों की मौत और गौ सेवा कर पर भड़की कांग्रेस

दरअसल, शिवराज सरकार पूर्ण बहुमत में आने के बाद प्रदेश में गौ सेवा के लिए अलग से गौ कैबिनेट का गठन कर चुकी है, इस कैबिनेट की पहली बैठक आगर के सावलिया स्थित गौ अभयारण्य में होने जा रही थी, लेकिन दो दिन पहले इसी अभयारण्य में 10 गायों की मौत का मामला सामने के आने के बाद यह बैठक भोपाल में ही होने जा रही है. वहीं दूसरी खबर यह आ रही है कि शिवराज सरकार प्रदेश की जनता पर गौ सेवा कर (काउ सेस) लगाने जा रही है. इन दोनों बातों को लेकर कांग्रेस जमकर भड़क गई है और कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि शिवराज सरकार के गौ सेवा का कोई एजेंडा नहीं है और इनके अभयारण्य में गाय तो मर ही रही हैं, अब जनता पर टैक्स लगाकर यह जनता को भी मरणासन्न अवस्था में पहुंचा रहे हैं.

पढ़ेंः आखिर क्यों आगर नहीं भोपाल में हो रही शिवराज सरकार की पहली गौ कैबिनेट बैठक, क्या ये है वजह

शिवराज ने सिर्फ घोषणा की गौ सेवा तो कमलनाथ ने की

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का कहना है कि एक तरफ सरकार गौ सेवा की बात कर रही है. दूसरी तरफ गौशालाओं को तोड़ रही है. भोपाल के नीलबड़ में राहुल गौ सेवा समिति की गौशाला को तोड़ दिया गया है, यह बहुत पुरानी गौशाला थी, आदिवासियों की जमीन है. सरकार दो दिन पहले को कैबिनेट की घोषणा करती है और फिर गौशालाओं को तोड़ती है. पीसी शर्मा बताया कि 'मैने पहले ही कहा था कि यह सिर्फ घोषणा है, गौ सेवा तो कमलनाथ ने की है, जो 1000 गौशाला में बनाई हैं. यह लोग आगर में गौ कैबिनेट करने जा रहे थे, वहां 10 गायों की मौत हो गई, जिनके पास गौ माता की सेवा का कोई एजेंडा नहीं है. भोपाल में गौशाला को नष्ट करके गौमाता को कांजी हाउस में डाल दिया है. अगर गौशाला में कोई गड़बड़ थी तो उसकी जांच करने के बाद कार्रवाई करनी चाहिए थी. यह केवल घोषणा करते हैं, गौ कैबिनेट से कुछ नहीं होने वाला है.'

पढ़ेंः गौ कैबिनेट गाय और सियासत, आखिर क्या है गौ संवर्धन की सच्चाई ?

गौ माता पर होने वाले खर्च में कर दी कटौती अब गौ सेवा के नाम पर जनता को लूटने की तैयारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता कहते हैं 'किसी ना किसी बहाने लूट, किसी ना किसी बहाने जनता पर बोझ, तो किसी ना किसी बहाने जनता के साथ ठगी की जा रही है. अभी तक बातें हो रही थी कि गौ सेवा करना चाहते हैं. हमारी सरकार ने 20 रुपए प्रति गाय पर खर्चे का बजट तय किया था, जो शिवराज सरकार ने एक रुपए 60 पैसे कर दिया है, जो मंडी से गौ सेवा के लिए पैसा मिलता था, उस पर बंदिश लगा दी गई है, जिसको अभयारण्य में गौ कैबिनेट करने वाले थे, वहां दो दिन पहले दस गाय मर गईं. वहां गायों को खाने के लिए भूसा चारा तक नहीं है. गाय मरणासन्न अवस्था में हैं और टैक्स लगाकर जनता को मरणासन्न अवस्था में लाया जा रहा है. एक तरफ कहते हैं कि पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी, फिर यह क्यों हो रहा है. यह वित्तीय अराजकता मध्य प्रदेश में फैलाई जा रही है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.'

भोपाल। एक तरफ शिवराज सरकार गौ सेवा के लिए अलग से गौ कैबिनेट का गठन कर कल बैठक करने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के इकलौते गौ अभयारण्य में दस गायों की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है. शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश की जनता पर गौ सेवा कर लगाए जाने पर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस का कहना है कि गौ सेवा को लेकर इनके पास ना तो कोई योजना है और ना कोई एजेंडा है. इनकी अव्यवस्थाओं के कारण अभयारण्य में गायों की मौत हो रही है और गायों के नाम पर टैक्स लगाकर जनता को मरणासन्न अवस्था में पहुंचाया जा रहा है.

शिवराज सरकार पर भड़की कांग्रेस
गायों की मौत और गौ सेवा कर पर भड़की कांग्रेस

दरअसल, शिवराज सरकार पूर्ण बहुमत में आने के बाद प्रदेश में गौ सेवा के लिए अलग से गौ कैबिनेट का गठन कर चुकी है, इस कैबिनेट की पहली बैठक आगर के सावलिया स्थित गौ अभयारण्य में होने जा रही थी, लेकिन दो दिन पहले इसी अभयारण्य में 10 गायों की मौत का मामला सामने के आने के बाद यह बैठक भोपाल में ही होने जा रही है. वहीं दूसरी खबर यह आ रही है कि शिवराज सरकार प्रदेश की जनता पर गौ सेवा कर (काउ सेस) लगाने जा रही है. इन दोनों बातों को लेकर कांग्रेस जमकर भड़क गई है और कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि शिवराज सरकार के गौ सेवा का कोई एजेंडा नहीं है और इनके अभयारण्य में गाय तो मर ही रही हैं, अब जनता पर टैक्स लगाकर यह जनता को भी मरणासन्न अवस्था में पहुंचा रहे हैं.

पढ़ेंः आखिर क्यों आगर नहीं भोपाल में हो रही शिवराज सरकार की पहली गौ कैबिनेट बैठक, क्या ये है वजह

शिवराज ने सिर्फ घोषणा की गौ सेवा तो कमलनाथ ने की

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का कहना है कि एक तरफ सरकार गौ सेवा की बात कर रही है. दूसरी तरफ गौशालाओं को तोड़ रही है. भोपाल के नीलबड़ में राहुल गौ सेवा समिति की गौशाला को तोड़ दिया गया है, यह बहुत पुरानी गौशाला थी, आदिवासियों की जमीन है. सरकार दो दिन पहले को कैबिनेट की घोषणा करती है और फिर गौशालाओं को तोड़ती है. पीसी शर्मा बताया कि 'मैने पहले ही कहा था कि यह सिर्फ घोषणा है, गौ सेवा तो कमलनाथ ने की है, जो 1000 गौशाला में बनाई हैं. यह लोग आगर में गौ कैबिनेट करने जा रहे थे, वहां 10 गायों की मौत हो गई, जिनके पास गौ माता की सेवा का कोई एजेंडा नहीं है. भोपाल में गौशाला को नष्ट करके गौमाता को कांजी हाउस में डाल दिया है. अगर गौशाला में कोई गड़बड़ थी तो उसकी जांच करने के बाद कार्रवाई करनी चाहिए थी. यह केवल घोषणा करते हैं, गौ कैबिनेट से कुछ नहीं होने वाला है.'

पढ़ेंः गौ कैबिनेट गाय और सियासत, आखिर क्या है गौ संवर्धन की सच्चाई ?

गौ माता पर होने वाले खर्च में कर दी कटौती अब गौ सेवा के नाम पर जनता को लूटने की तैयारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता कहते हैं 'किसी ना किसी बहाने लूट, किसी ना किसी बहाने जनता पर बोझ, तो किसी ना किसी बहाने जनता के साथ ठगी की जा रही है. अभी तक बातें हो रही थी कि गौ सेवा करना चाहते हैं. हमारी सरकार ने 20 रुपए प्रति गाय पर खर्चे का बजट तय किया था, जो शिवराज सरकार ने एक रुपए 60 पैसे कर दिया है, जो मंडी से गौ सेवा के लिए पैसा मिलता था, उस पर बंदिश लगा दी गई है, जिसको अभयारण्य में गौ कैबिनेट करने वाले थे, वहां दो दिन पहले दस गाय मर गईं. वहां गायों को खाने के लिए भूसा चारा तक नहीं है. गाय मरणासन्न अवस्था में हैं और टैक्स लगाकर जनता को मरणासन्न अवस्था में लाया जा रहा है. एक तरफ कहते हैं कि पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी, फिर यह क्यों हो रहा है. यह वित्तीय अराजकता मध्य प्रदेश में फैलाई जा रही है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.'

Last Updated : Nov 21, 2020, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.