ETV Bharat / state

'बैटमार' विधायक को पीएम की नसीहत पर कांग्रेस का तंज, चेतावनी नहीं कार्रवाई होनी चाहिए - एमपी न्यूज

आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगम अधिकारियों की पिटाई के मामले में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पार्टी से निकालने की बात कही. वहीं उनके इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी कथनी और करनी में काफी अंतर है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 4:46 PM IST

भोपाल। बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगम अधिकारियों की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में विधायक को पीएम मोदी द्वारा दी गयी नसीहत पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथनी-करनी में काफी अंतर है.


कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा का कहना है कि पीएम ने ऐसा ही बयान बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर भी दिया था. पीएम ने कहा था कि वे कभी साध्वी प्रज्ञा को माफ नहीं कर पाएंगे, लेकिन बाद में पीएम ने ही उन्हें अपने बगल में बैठाया. इसी तरह पीएम मोदी ने आकाश विजयवर्गीय को लेकर बयान दिया है.

पीएम के बयान पर कांग्रेस का पलटवार


उन्होंने कहा कि बयान देने से कुछ नहीं होता, कार्रवाई करनी चाहिए. अगर नीयत साफ और नीति स्पष्ट है तो जमीन पर दिखना चाहिए. आकाश विजयवर्गीय ही नहीं बल्कि उनके समर्थन में जो लोग आए थे, उन्हें भी पार्टी से बाहर कर देना चाहिए. बता दें निगम अधिकारियों की पिटाई मामले पर पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कहा था कि ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चाहे किसी का भी बेटा हो, उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए.


इंदौर नगर निगम इलाके में बरसात के पहले एक जर्जर मकान को गिराने को लेकर विधायक आकाश ने निगम अधिकारियों की बैट से पिटाई की थी. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. जहां कोर्ट ने 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में दिया था. वहीं 5 दिन जेल में रहने के बाद आकाश विजयवर्गीय को स्पेशल कोर्ट ने बीते शनिवार को जमानत दे दी. जिसके बाद रविवार को आकाश को रिहा कर दिया गया.

भोपाल। बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगम अधिकारियों की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में विधायक को पीएम मोदी द्वारा दी गयी नसीहत पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथनी-करनी में काफी अंतर है.


कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा का कहना है कि पीएम ने ऐसा ही बयान बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर भी दिया था. पीएम ने कहा था कि वे कभी साध्वी प्रज्ञा को माफ नहीं कर पाएंगे, लेकिन बाद में पीएम ने ही उन्हें अपने बगल में बैठाया. इसी तरह पीएम मोदी ने आकाश विजयवर्गीय को लेकर बयान दिया है.

पीएम के बयान पर कांग्रेस का पलटवार


उन्होंने कहा कि बयान देने से कुछ नहीं होता, कार्रवाई करनी चाहिए. अगर नीयत साफ और नीति स्पष्ट है तो जमीन पर दिखना चाहिए. आकाश विजयवर्गीय ही नहीं बल्कि उनके समर्थन में जो लोग आए थे, उन्हें भी पार्टी से बाहर कर देना चाहिए. बता दें निगम अधिकारियों की पिटाई मामले पर पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कहा था कि ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चाहे किसी का भी बेटा हो, उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए.


इंदौर नगर निगम इलाके में बरसात के पहले एक जर्जर मकान को गिराने को लेकर विधायक आकाश ने निगम अधिकारियों की बैट से पिटाई की थी. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. जहां कोर्ट ने 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में दिया था. वहीं 5 दिन जेल में रहने के बाद आकाश विजयवर्गीय को स्पेशल कोर्ट ने बीते शनिवार को जमानत दे दी. जिसके बाद रविवार को आकाश को रिहा कर दिया गया.

Intro:भोपाल। निगम कर्मियों की क्रिकेट बैट से पिटाई करने वाले बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत के बाद बीजेपी के नेता इस घटना को लेकर बयानबाजी करने लगे हैं। इस मामले में ताजा बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आया है।जिसमें उन्होंने कहा है कि चाहे किसी का भी बेटा हो, उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री की कथनी और करनी में काफी अंतर है। प्रधानमंत्री इस तरह का बयान प्रज्ञा ठाकुर को लेकर भी दे चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।


Body:नगर निगम अधिकारी की क्रिकेट बैट से पिटाई करने वाले मामले में आकाश विजयवर्गीय को जमानत मिल चुकी है। इस मामले में जहां कल उनके पिता बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें कच्चा खिलाड़ी बताया था। तो आज प्रधानमंत्री ने संसदीय दल की बैठक में आकाश विजयवर्गीय का नाम लिए बगैर कहा है कि ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे किसी का भी बेटा हो, उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए। चर्चा तो यह भी है कि पीएम मोदी ने उन नेताओं पर भी निशाना साधा है। जो आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में आ गए थे। उन्होंने उन नेताओं पर भी कार्रवाई की बात कही है।गौरतलब है कि इंदौर नगर निगम इलाके में बरसात के पहले एक जर्जर मकान को गिराने को लेकर नगर निगम के अधिकारियों के साथ इंदौर 3 के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय मारपीट की थी। इस मामले में आकाश विजयवर्गीय को जेल भेजा गया था। फिलहाल आकाश विजयवर्गीय इस मामले में जमानत पर रिहा चल रहे हैं।


Conclusion:मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा का कहना है कि प्रधानमंत्री की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। प्रधानमंत्री जी ने ऐसा ही बयान प्रज्ञा ठाकुर को ले कर दिया था। क्या हुआ आप सब ने देखा। जिस को कह रहे थे कि जिंदगी भर माफ नहीं कर पाऊंगा, आज उसको अपने बगल में बिठाया है। आज वही मामला आकाश विजयवर्गीय को लेकर आया है।आज फिर बयान प्रधानमंत्री का आया है कि उस पर कार्रवाई होना चाहिए।लेकिन प्रधानमंत्री के कहने से कुछ नहीं होता है। अगर नियत साफ और नीति स्पष्ट है, तो जमीन पर दिखना चाहिए। आकाश विजयवर्गीय ही नहीं, उनके समर्थन में जो लोग आए थे। उन्हें भी पार्टी से बाहर कर देना चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.