भोपाल। प्रदेश में खाद संकट को लेकर हो रही भारी सियासत के बीच कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा है कि आगामी 10 दिनों में प्रदेश के किसानों को दो लाख मीट्रिक टन खाद उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं उन्होंने खाद की कालाबाजारी और विक्रेताओं की मनमानी को रोकने के लिए सरकार के उस फैसले की जानकारी दी है. जिसमें अब 80% खाद का वितरण सहकारी समितियों के जरिए किया जाएगा. सिर्फ 20% खाद्य विक्रेताओं के द्वारा बेची जाएगी. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में खाद संकट के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के कारण मोदी सरकार प्रदेश के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
कृषि मंत्री सचिन यादव ने मीडिया से बात करके जानकारी दी कि 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक 2 लाख मीट्रिक टन यूरिया प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रदाय किया जाएगा. किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से 18 लाख मीट्रिक टन यूरिया की मांग की थी, लेकिन मोदी सरकार ने 15 लाख 40 हजार मीट्रिक टन यूरिया प्रदाय करने की मंजूरी दी. जिसमें प्रदेश का 2 लाख 60 हजार मीट्रिक टन यूरिया कम है.
सचिन यादव ने कहा यूरिया की कालाबाजारी रोकने को लेकर बड़े कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा पहले सोसाइटी और प्राइवेट दुकानों का 50:50 का अनुपात था, उसे बदल कर 80:20 कर दिया है. अब प्रदेश में 80 प्रतिशत यूरिया सोसाइटी से किसानों को दिया जाएगा और 20 प्रतिशत प्राइवेट दुकानों से बेंचा जाएगा.