ETV Bharat / state

निकाय-पंचायत चुनाव से पहले हर विधानसभा क्षेत्र का सर्वे करेगी कांग्रेस की विशेष टीम - Congress spokesperson Durgesh Sharma

प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को देखते हुए अब शहरी इलाकों में अपनी पकड़ बनाने के लिए कांग्रेस ने हर विधानसभा क्षेत्र में विशेष टीम गठित करने का फैसला किया है, ताकि जनता की राय जान सके.

Congress formed team in upcoming urban body and panchayat elections
नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित की टीम
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 6:32 PM IST

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस 10 कार्यकर्ताओं की ऐसी टीम गठित करने जा रही है, हर विधानसभा क्षेत्र में ये टीम पहुंचकर कमलनाथ सरकार के कामकाज पर जनता की राय जानेगी, इसके अलावा ये टीम निकाय चुनाव में कांग्रेस की स्थिति कैसी है, किन मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा और कौन सा प्रत्याशी चुनाव जीतने योग्य है, इसकी भी जानकारी जुटाएगी.

आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित की टीम

विधानसभा चुनाव के पहले भी ऐसा ही प्रयोग किया था. कांग्रेस का मानना है कि इस प्रयोग की वजह से विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने में सफलता मिली थी. प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में अपने 2300 कार्यकर्ताओं को भेजने की तैयारी कर रही है. ये टीम 14 महीने के कमलनाथ सरकार के कामकाज को लेकर जनता की राय जानेगी. जो निकाय और पंचायत चुनाव में रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाएगी.

इस समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष से लेकर अन्य सदस्य मौजूद होंगे. ये समिति विधानसभा क्षेत्र के नगरीय निकायों की परिस्थिति, कांग्रेस संगठन की स्थिति और मजबूत उम्मीदवार की जानकारी इकट्ठा कर सरकार को रिपोर्ट देगी, इसके लिए कांग्रेस एक प्रारूप भी तैयार किया जा रहा है, जिसे अंतिम रूप मुख्यमंत्री देंगे. इन समिति में कांग्रेस के जिम्मेदार पदाधिकारियों को रखा जाएगा.

कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि हमने इससे पहले भी चुनाव के लिए प्रयास किए थे, अब नगरीय निकाय चुनाव आने वाले हैं, उस पर कांग्रेस पूरी ताकत के साथ काम करेगी. टीम गठित की गई है, जो हर एक विधानसभा क्षेत्र में जाएगी. टीम चयन करेगी की कौन प्रत्याशी होगा.

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस 10 कार्यकर्ताओं की ऐसी टीम गठित करने जा रही है, हर विधानसभा क्षेत्र में ये टीम पहुंचकर कमलनाथ सरकार के कामकाज पर जनता की राय जानेगी, इसके अलावा ये टीम निकाय चुनाव में कांग्रेस की स्थिति कैसी है, किन मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा और कौन सा प्रत्याशी चुनाव जीतने योग्य है, इसकी भी जानकारी जुटाएगी.

आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित की टीम

विधानसभा चुनाव के पहले भी ऐसा ही प्रयोग किया था. कांग्रेस का मानना है कि इस प्रयोग की वजह से विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने में सफलता मिली थी. प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में अपने 2300 कार्यकर्ताओं को भेजने की तैयारी कर रही है. ये टीम 14 महीने के कमलनाथ सरकार के कामकाज को लेकर जनता की राय जानेगी. जो निकाय और पंचायत चुनाव में रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाएगी.

इस समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष से लेकर अन्य सदस्य मौजूद होंगे. ये समिति विधानसभा क्षेत्र के नगरीय निकायों की परिस्थिति, कांग्रेस संगठन की स्थिति और मजबूत उम्मीदवार की जानकारी इकट्ठा कर सरकार को रिपोर्ट देगी, इसके लिए कांग्रेस एक प्रारूप भी तैयार किया जा रहा है, जिसे अंतिम रूप मुख्यमंत्री देंगे. इन समिति में कांग्रेस के जिम्मेदार पदाधिकारियों को रखा जाएगा.

कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि हमने इससे पहले भी चुनाव के लिए प्रयास किए थे, अब नगरीय निकाय चुनाव आने वाले हैं, उस पर कांग्रेस पूरी ताकत के साथ काम करेगी. टीम गठित की गई है, जो हर एक विधानसभा क्षेत्र में जाएगी. टीम चयन करेगी की कौन प्रत्याशी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.