ETV Bharat / state

MP Congress Candidate List: कांग्रेस की सूची में चौंकाने जैसा कुछ नहीं....ज्यादातर मौजूदा विधायकों पर ही फिर भरोसे की मुहर - कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची

Madhya Pradesh Congress Candidates List: एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन इस सूची में चौंकाने जैसा कुछ भी नहीं है. ज्यादातर कांग्रेस ने मौजूदा विधायकों पर ही भरोसा जताया है.

MP Congress Candidate List
कांग्रेस की पहली सूची जारी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 11:18 AM IST

भोपाल। एमपी में कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची देर से आई पर दुरुस्त आई, बेशक सरकार बनेगी कि नहीं ये चुनावी नतीजे बताएंगे लेकिन फिलहाल इस सूची में चौंकाने जैसा जैसा कुछ नहीं है. 144 उम्मीदवारों की सूची में पांच दर्जन से ज्यादा विधायकों को पार्टी ने फिर मैदान दिया है. बीजेपी ने नेता पुत्रों के टिकट काट के पिता मैदान में उतारे थे, इसके उलट कांग्रेस ने कांतिलाल भूरिया की जगह बेटे विक्रांत भूरिया को जगह दी है. इसके अलावा 90 से ज्यादा सीटों पर असर रखने वाले ओबीसी वर्ग को इस सूची में खास तरजीह मिली है, बाकी इसमे दोराय नहीं कि 2023 के विधानसभा चुनाव में मुकाबला दिलचस्प हो रहा है.

मौजूदा विधायक ही जीत की गारंटी: कांग्रेस ने जितनी देर सूची जारी करने में लगाई, उसमें ये लग रहा था कि वेट एण्ड वॉच पर बढ़ रही कांग्रेस कुछ चौंकाने वाले नामों के साथ आएगी. लेकिन 144 नामों की सूची में जैसे पार्टी ने नो रिस्क वाला गेम किया है. कटंगी और गुनौर जैसी सीटें अपवाद है, बाकी ज्यादातर सीटों पर मौजूदा विधायक ही उम्मीदवार हैं. सज्जन सिंह वर्मा, जयवर्धन सिंह, हिना कांवरे, जीतू पटवारी, तरुण भनोट, सुखदेव पांसे, कुणाल चौधरी, संजय शुक्ला और लक्ष्मण सिंह समेत कांग्रेस के मजबूत नाम तो होने ही थे, लेकिन चुनाव हार चुके नेताओं पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है. अटेर से एक बार फिर सत्यदेव कटारे के बेटे हेमंत कटारे मैदान में हैं.

90 सीटों पर असर रखने वाली ओबीसी को तरजीह: जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाकर कांग्रेस पहले ही ओबीसी वर्ग को साधने का दांव खेल चुकी है. राहुल गांधी का बयान कि कांग्रेस के चार में से 3 ओबीसी सीएम है, पार्टी की 144 सीटों पर घोषित उम्मीदवारों में भी बड़ा हिस्सा ओबीसी वर्ग के नाम ही हुआ है. पार्टी ने 39 के करीब उम्मीदवार ओबीसी वर्ग से उतारे हैं, जो एससी के 22 एसटी के 30 उम्मीदवारों के मुकाबले ज्यादा है.

Read More:

भोपाल की दक्षिण पश्चिम पर कांग्रेस में भी पेंच है क्या: भोपाल की मध्य और नरेला सीट पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. आरिफ मसूद जो अभी तक कांग्रेस की सूची में इकलौते मुस्लिम उम्मीदवार हैं, उनके अलावा नरेला सीट पर लंबे समय से अपनी जमीन तैयार कर रहे मनोज शुक्ला के तौर पर युवा मनोज शुक्ला को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. लेकिन दक्षिण पश्चिम सीट पर उम्मीदवार का एलान कांग्रेस ने भी होल्ड पर रखा है.

कांग्रेस के कई उम्मीदवारों का बीजेपी कनेक्ट: वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक पवन देवलिया कहते हैं "कांग्रेस की सूची में टाइमिंग का महत्व ज्यादा दिखाई दे रहा है, जो आरोप पार्टी ने श्राध्द पक्ष को लेकर लगाए थे, उस हिसाब से देखिए नवरात्र के पहले ही दिन सूची जारी कर दी पार्टी ने. बाकी सूची में कोई प्रयोग नहीं हुआ है, आप देखिए कई सीटों पर कांग्रेस बीजेपी पर डिपेंट दिखती है. बम्हौरी में ऋषि अग्रवाल को टिकट दिया है, इनके पिता के एल अग्रवाल बीजेपी नेता है. मुंगावली से यादवेन्द्र सिंह को टिकट दिया गया है, जो देशराज सिंह के बेटे हैं. इसी तरह सुर्खी से जिन नीरज शर्मा को टिकट दिया गया है, उन्होंने हालम कांग्रेस की सदस्यता ली है. बाकी ये सही है कि सूची में चौंकाने जैसा कुछ नहीं है."

भोपाल। एमपी में कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची देर से आई पर दुरुस्त आई, बेशक सरकार बनेगी कि नहीं ये चुनावी नतीजे बताएंगे लेकिन फिलहाल इस सूची में चौंकाने जैसा जैसा कुछ नहीं है. 144 उम्मीदवारों की सूची में पांच दर्जन से ज्यादा विधायकों को पार्टी ने फिर मैदान दिया है. बीजेपी ने नेता पुत्रों के टिकट काट के पिता मैदान में उतारे थे, इसके उलट कांग्रेस ने कांतिलाल भूरिया की जगह बेटे विक्रांत भूरिया को जगह दी है. इसके अलावा 90 से ज्यादा सीटों पर असर रखने वाले ओबीसी वर्ग को इस सूची में खास तरजीह मिली है, बाकी इसमे दोराय नहीं कि 2023 के विधानसभा चुनाव में मुकाबला दिलचस्प हो रहा है.

मौजूदा विधायक ही जीत की गारंटी: कांग्रेस ने जितनी देर सूची जारी करने में लगाई, उसमें ये लग रहा था कि वेट एण्ड वॉच पर बढ़ रही कांग्रेस कुछ चौंकाने वाले नामों के साथ आएगी. लेकिन 144 नामों की सूची में जैसे पार्टी ने नो रिस्क वाला गेम किया है. कटंगी और गुनौर जैसी सीटें अपवाद है, बाकी ज्यादातर सीटों पर मौजूदा विधायक ही उम्मीदवार हैं. सज्जन सिंह वर्मा, जयवर्धन सिंह, हिना कांवरे, जीतू पटवारी, तरुण भनोट, सुखदेव पांसे, कुणाल चौधरी, संजय शुक्ला और लक्ष्मण सिंह समेत कांग्रेस के मजबूत नाम तो होने ही थे, लेकिन चुनाव हार चुके नेताओं पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है. अटेर से एक बार फिर सत्यदेव कटारे के बेटे हेमंत कटारे मैदान में हैं.

90 सीटों पर असर रखने वाली ओबीसी को तरजीह: जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाकर कांग्रेस पहले ही ओबीसी वर्ग को साधने का दांव खेल चुकी है. राहुल गांधी का बयान कि कांग्रेस के चार में से 3 ओबीसी सीएम है, पार्टी की 144 सीटों पर घोषित उम्मीदवारों में भी बड़ा हिस्सा ओबीसी वर्ग के नाम ही हुआ है. पार्टी ने 39 के करीब उम्मीदवार ओबीसी वर्ग से उतारे हैं, जो एससी के 22 एसटी के 30 उम्मीदवारों के मुकाबले ज्यादा है.

Read More:

भोपाल की दक्षिण पश्चिम पर कांग्रेस में भी पेंच है क्या: भोपाल की मध्य और नरेला सीट पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. आरिफ मसूद जो अभी तक कांग्रेस की सूची में इकलौते मुस्लिम उम्मीदवार हैं, उनके अलावा नरेला सीट पर लंबे समय से अपनी जमीन तैयार कर रहे मनोज शुक्ला के तौर पर युवा मनोज शुक्ला को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. लेकिन दक्षिण पश्चिम सीट पर उम्मीदवार का एलान कांग्रेस ने भी होल्ड पर रखा है.

कांग्रेस के कई उम्मीदवारों का बीजेपी कनेक्ट: वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक पवन देवलिया कहते हैं "कांग्रेस की सूची में टाइमिंग का महत्व ज्यादा दिखाई दे रहा है, जो आरोप पार्टी ने श्राध्द पक्ष को लेकर लगाए थे, उस हिसाब से देखिए नवरात्र के पहले ही दिन सूची जारी कर दी पार्टी ने. बाकी सूची में कोई प्रयोग नहीं हुआ है, आप देखिए कई सीटों पर कांग्रेस बीजेपी पर डिपेंट दिखती है. बम्हौरी में ऋषि अग्रवाल को टिकट दिया है, इनके पिता के एल अग्रवाल बीजेपी नेता है. मुंगावली से यादवेन्द्र सिंह को टिकट दिया गया है, जो देशराज सिंह के बेटे हैं. इसी तरह सुर्खी से जिन नीरज शर्मा को टिकट दिया गया है, उन्होंने हालम कांग्रेस की सदस्यता ली है. बाकी ये सही है कि सूची में चौंकाने जैसा कुछ नहीं है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.