भोपाल। स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने फ्लाइट में पत्रकार अर्नब गोस्वामी से सवाल पूछा था, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद देश की चार एयरलाइंस ने कामरा पर छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि, कामरा पर लगाए गए प्रतिबंध का विरोध राहुल गांधी पहले ही कर चुके हैं. अब कांग्रेस ने कुणाल कामरा की तरह साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर भी कार्रवाई करने की मांग की है.
कुछ दिनों पहले साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपनी पंसद की सीट नहीं मिलने पर नाराजगी जता रही थीं, जिसके चलते फलाइट करीब आधे घंटे लेट हो गई थी, फलाइट में सवार यात्रियों ने इसका विरोध भी किया था. कांग्रेस का कहना है कि अगर कामरा का व्यवहार आपत्तिजनक है तो साध्वी प्रज्ञा का व्यवहार भी गलत है.
मप्र कांग्रेस ने कुणाल कामरा की तरह ही प्रज्ञा ठाकुर पर भी कार्रवाई करने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि कुणाल कामरा ने तो सिर्फ एक पत्रकार से कुछ सवाल पूछते हुए वीडियो बनाया था, लेकिन प्रज्ञा ठाकुर के चलते फ्लाइट आधे घंटे तक लेट हो गई थी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता संगीता शर्मा का कहना है कि देश के मशहूर कॉमेडियन कामरा पर जिस तरह से एयरलाइंस ने रोक लगाई है, इसी तरह भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर भी रोक लगानी चाहिए, उन्होंने भी आधे घंटे तक फ्लाइट को रोका था और एक विशेष सीट पर बैठने की जिद पर अड़ी थीं.