ETV Bharat / state

कमलनाथ के निर्देश पर उज्जैन घटना की जांच करेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल - भोपाल

उज्जैन में पिछले दिनों हुई घटना के बाद तनाव का माहौल है. वहीं कांग्रेस इस घटना को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल उज्जैन भेजेगी. जो मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से मुलाकात करेगी.

Kamal Nath, former CM
कमलनाथ, पूर्व सीएम
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 9:19 PM IST

भोपाल। उज्जैन में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने चिंता जताई है. इस मामले में उन्होंने एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के पास भेजने के निर्देश दिए हैं.

कमलनाथ के निर्देश पर डीजीपी और मुख्य सचिव से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने उज्जैन की घटना को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल को प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात करने के निर्देश दिए हैं. कमलनाथ ने कहा है कि उज्जैन में तनाव ना फैले वहां शांति और भयमुक्त वातावरण बना रहे और सांप्रदायिक सद्भाव बना रहे इसके लिए प्रयास करने चाहिए.

सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में सचिव-डीजीपी से मुलाकात करेगा प्रतिनिधि मंडल

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा की अगुवाई में 29 दिसंबर मंगलवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल उज्जैन की घटना को लेकर दोपहर प्रदेश के मुख्य सचिव से मुलाकात करेगा. उसके बाद प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से भी कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मिलकर उज्जैन की घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करेगा.

कौन-कौन है प्रतिनिधिमंडल में शामिल

प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, सुरेंद्र सिंह बघेल, आरिफ अकील, आरिफ मसूद, रवि जोशी, विशाल पटेल, रेखा वर्मा, उज्जैन क्षेत्र के विधायक दिलीप गुर्जर, रामलाल मालवीय, मुरली मोरवाल और महेश परमार शामिल होंगे.

पढ़ें:उज्जैनः दो पक्षों में विवाद, जमकर हुआ पथराव, कई वाहन क्षतिग्रस्त

क्या है घटना

बता दें शुक्रवार शाम बेगमबाग इलाके में मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. गाड़ियों में भी तोड़फोड़ हुई थी. जब भाजपा युवा मोर्चा व हिंदू संगठन अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने के लिए जागरूक रैली निकाल रहे थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में बहस हो गई थी. बहस विवाद में तब्दील हो गई और देखते-देखते पथराव होने लगा. माधव सेवा न्यास के पास भी छतों से पथराव की बात सामने आई थी. वहीं इस विवाद के बाद उज्जैन में तनाव फैला है.

भोपाल। उज्जैन में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने चिंता जताई है. इस मामले में उन्होंने एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के पास भेजने के निर्देश दिए हैं.

कमलनाथ के निर्देश पर डीजीपी और मुख्य सचिव से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने उज्जैन की घटना को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल को प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात करने के निर्देश दिए हैं. कमलनाथ ने कहा है कि उज्जैन में तनाव ना फैले वहां शांति और भयमुक्त वातावरण बना रहे और सांप्रदायिक सद्भाव बना रहे इसके लिए प्रयास करने चाहिए.

सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में सचिव-डीजीपी से मुलाकात करेगा प्रतिनिधि मंडल

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा की अगुवाई में 29 दिसंबर मंगलवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल उज्जैन की घटना को लेकर दोपहर प्रदेश के मुख्य सचिव से मुलाकात करेगा. उसके बाद प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से भी कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मिलकर उज्जैन की घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करेगा.

कौन-कौन है प्रतिनिधिमंडल में शामिल

प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, सुरेंद्र सिंह बघेल, आरिफ अकील, आरिफ मसूद, रवि जोशी, विशाल पटेल, रेखा वर्मा, उज्जैन क्षेत्र के विधायक दिलीप गुर्जर, रामलाल मालवीय, मुरली मोरवाल और महेश परमार शामिल होंगे.

पढ़ें:उज्जैनः दो पक्षों में विवाद, जमकर हुआ पथराव, कई वाहन क्षतिग्रस्त

क्या है घटना

बता दें शुक्रवार शाम बेगमबाग इलाके में मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. गाड़ियों में भी तोड़फोड़ हुई थी. जब भाजपा युवा मोर्चा व हिंदू संगठन अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने के लिए जागरूक रैली निकाल रहे थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में बहस हो गई थी. बहस विवाद में तब्दील हो गई और देखते-देखते पथराव होने लगा. माधव सेवा न्यास के पास भी छतों से पथराव की बात सामने आई थी. वहीं इस विवाद के बाद उज्जैन में तनाव फैला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.