भोपाल| मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार की समीक्षा की गई. बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और मध्यप्रदेश के प्रभारी दीपक बाबरिया सहित कांग्रेस के तमाम दिग्गज मौजूद रहे. बैठक के बाद कांग्रेस नेता अरुण यादव ने बताया कि संगठन को मजबूत करने की दिशा में क्या कदम उठाए जाने हैं इसे लेकर चर्चा की गई है .
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोर कमेटी की बैठक में मध्य प्रदेश के अंदर संगठन को किस तरह से मजबूत करना है. इसे लेकर विशेष चर्चा की गई है. क्योंकि संगठन की मजबूती ही जीत का आधार तय करती है. इसे लेकर भी कई तरह के विचार बैठक के दौरान वरिष्ठ नेताओं के द्वारा रखे गए हैं .
लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस के खाते में केवल एक ही सीट आई है. मध्य प्रदेश के इतिहास में कांग्रेस की यह सबसे बड़ी हार है. माना जा रहा है कि संगठन की कमजोरी भी इस हार की एक बड़ी वजह है. जिसको लेकर कोर कमेटी में संगठन को मजबूत करने की दिशा में क्या कदम उठाए जाने हैं इसे लेकर चर्चा की गई है .