भोपाल। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है. लगभग हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली बढ़ोत्तरी हो रही है. नतीजा यह है कि पेट्रोल की कीमतों ने सौ रुपए लीटर के आंकड़े को छू लिया है. आम लोगों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों की भले ही मार पड़ रही हो, लेकिन इससे सरकार की जेब भर रही है. एक लीटर पेट्रोल पर मध्यप्रदेश सरकार के खजाने में 39 फीसदी और एक लीटर डीजल पर 27 फीसदी राशि जाती है. उधर पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस ने 20 फरवरी को आधे दिन का प्रदेश बंद का आव्हान किया है.
लगातार बढ़ रही पेट्रोल की कीमतें
- 5 फरवरी - 94.58 रुपए
- 6 फरवरी - 94.58 रुपए
- 7 फरवरी - 94.85 रुपए
- 8 फरवरी - 94.69 रुपए
- 9 फरवरी - 95.21 रुपए
- 10 फरवरी - 95.21 रुपए
- 11 फरवरी - 95.58 रुपए
- 12 फरवरी - 95.92 रुपए
- 13 फरवरी - 96.39 रुपए
- 14 फरवरी - 96.69 रुपए
- 15 फरवरी - 96.96 रुपए
पिछले 4 माह में पेट्रोल हुआ 8 रुपए महंगा
पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. पिछले साल 1 नवंबर को पेट्रोल की कीमतें 88.70 रुपए थी, लेकिन इसके बाद इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही है. 1 दिंसंबर को पेट्रोल की कीमतें 91.50 हो गई. 10 जनवरी को यह बढ़कर 92.03 रुपए हो गई, जो अब बढ़कर 96.96 रुपए हो गई है. और प्रीमियम पेट्रोल तो 100 रुपए पार हो गया है.
एक लीटर पेट्रोल पर सरकार की झोली में जाती है 39 फीसदी राशी
एक लीटर पेट्रोल के रूप में लोगों को भले ही करीब 100 रुपए चुकाना पड़ता हो, लेकिन इनमें से 39 फीसदी राशि प्रदेश सरकार के राजस्व में जाता है. एक लीटर पेट्रोल पर राज्य सरकार 33 फीसदी वैट, 4.5 रुपए प्रति लीटर एडिशनल ड्यूटी और 1 फीसदी सेस लेती है. इस तरह यह 39 फीसदी होता है. इसी तरह डीजल पर प्रदेश सरकार 23 फीसदी वैट, 3 रुपए प्रति लीटर एडिशनल ड्यूटी, 1 फीसदी सेस मिलाकर प्रति लीटर डीजल पर 27 फीसदी टैक्स लिया जाता था.
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम लोगों को कर रहे परेशान
अब सड़क पर उतरेगी कांग्रेस
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर अब कांग्रेस सड़क पर उतरेगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 20 जनवरी को लोगों से स्वेच्छा से आधे दिन का प्रदेश बंद का आव्हान किया है. कमलनाथ ने टवीट किया है कि जो लोग महंगाई से राहत के नाम पर सत्ता में आए थे, वो आज जनता को रोज महंगाई की आग में झोंक रहे हैं. जनता लगातार करो में कमी कर राहत की मांग कर रही है, लेकिन बीजेपी सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए राहत नहीं दे रही है. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा है कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी.