भोपाल। नीमच में आदिवासी युवक की मौत (Tribal Youth Death) के मामले में कांग्रेस विधायक दल (Congress legislature party) ने जिला प्रशासन (Neemuch District Administration) पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में 36 घंटे बाद एफआईआर दर्ज की गई है. कांग्रेस जांच दल के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया (Kantilal Bhuriya) ने इस हत्या के पीछे भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP Workers) का हाथ बताया है. भूरिया ने सरकार से परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा (One Crore Rupees Compensation), आवास और नौकरी देने की मांग की है.
कांग्रेस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप
कांग्रेस दल जांच समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में आदिवासी जनजाति (MP Tribals) और दलितों पर अत्याचार के नए रिकॉर्ड पर कांग्रेस अब चुप नहीं बैठेगी. नीमच में एक भील आदिवासी युवक (Neemuch Tribe death) को पिकअप वाहन से बांधकर घसीटाने की घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Congress State President Kamalnath) ने एक जांच समिति नियुक्त की थी. कांतिलाल भूरिया ने शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता (Congress Press Conference in Bhopal) में खुलासा किया कि बानदा में कन्हैया भील को चोरी के मिथ्या आरोप में पिकअप वाहन से घसीटकर मार डालने वाले लोग भाजपा के नेता हैं.
एक करोड़ की सहायता राशि दे सरकार
भूरिया ने बताया कि जांच समिति के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. इसके साथ ही आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई करने और उन्हें सख्त सजा देने की मांग की है. भूरिया ने कहा कि मृतक के परिवार को एक आवास और परिवार के सदस्य को नौकरी के साथ ही एक करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की जानी चाहिए.
भाजपा पर कांग्रेस ने लगाया बिजली गुल करने का आरोप
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा (Congress Spokesperson KK Mishra) ने आरोप लगाया कि इस पत्रकार वार्ता से पहले भाजपा सरकार द्वारा पीसीसी कार्यालय (PCC Office) की बिजली गुल करा दी, जिसके चलते प्रेस कॉन्फ्रेंस 20 मिनट देरी से शुरू हो सकी. मिश्रा ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन लगाने के बाद ही पीसीसी में बिजली वापस आई. इसका मतलब साफ है कि सरकार के कहने पर जानबूझकर बिजली गुल कराई गई.
Dewas Murder Case: आदिवासी संगठन और कांग्रेस ने किया चक्काजाम, PM के लिए इंदौर भेजे गए शव
पीसीसी चीफ को शॉपिंग के रिपोर्ट कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए जांच दल में अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के साथ ही विधायक मनोज चावला और विधायक हर्ष गहलोत को शामिल किया गया था. यह जांच रिपोर्ट पीसीसी चीफ कमलनाथ को सौंपी जाएगी.