भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा की कार्यवाही के दौरान वाले वायरल वीडियो पर बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने हैं. कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री सिर्फ अपनी अच्छी ब्रांडिंग के लिए सदन की कार्यवाही के वीडियो वायरल कर रही है. तो वहीं बीजेपी का कहना है कि सदन की अनुमति से विधायक के लिखित मांगकर वीडियो पब्लिक में जारी कर सकता है.
ब्रांडिंग के लिए जारी किया सदन का वीडियो
विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ के बीच का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री सिर्फ अपनी ब्रांडिंग के लिए सदन की कार्यवाही के वीडियो को वायरल करा रहे हैं. जबकि अन्य लोगों के भाषण के दौरान कोई रिकॉर्डिंग की अनुमति नहीं होती.
जब कमलनाथ-शिवराज के बीच 'साइकिल' पर हुई खींचतान
सदन की अनुमति से जारी कर सकते हैं वीडियो
वहीं मुख्यमंत्री के भाषण पर बीजेपी का कहना है कि यह विधायक का अधिकार होता है कि वह सदन की कार्यवाही का लिखित या रिकॉर्ड वीडियो सदन की अनुमति से पब्लिक कर सकता है.
वीडियो के बाद राजनीतिक गलियारों का बाजार गर्म
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है. जिस तरीके से शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ की जुगलबंदी है, वह सोशल मीडिया पर जमकर देखी जा रही है.
कमलनाथ ने मांगी शिवराज से साइकिल
दरअसल, विधानसभा में कार्यवाही के दौरान कमलनाथ सीएम शिवराज की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, 'कम से कम आपकी साइकिल हमें तो दिलवा दीजिए' इस पर शिवराज कहते हैं, 'आपकी उम्र का लिहाज करता हूं.किसी भी कीमत पर यह साइकिल नहीं दूंगा. इस वाक्ये का एक वीडियो सीएम शिवराज ने ट्विटर पर डाला है. जिसके बाद से साइकिल को लेकर सियासत शुरू हो गई है.