ETV Bharat / state

उपचुनावों को लेकर कांग्रेस की तैयारी शुरु, जल्द होगा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान - भोपाल समाचार

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारी जबरदस्त तरीके से शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में बुधवार को खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने भी अपनी तैयारी जोरों से शुरू कर दी है.

congress
उपचुनावों को लेकर कांग्रेस की तैयारी शुरु,
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 12:27 AM IST

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस ने मप्र में होने वाले एक लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए तैयारी को अंतिम रूप देना शुरु कर दिया है. इसी सिलसिले में बुधवार को खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. विधायक रवि जोशी को जोबट, प्रवीण पाठक और मनोज चावला को पृथ्वीपुर और लखन घनघोरिया को रैगांव विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है. फिलहाल, खंडवा लोकसभा उपचुनाव को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.

जल्द होगा प्रत्याशियों का चयन
गौरतलब है कि बुधवार को हुई पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उपचुनावों की तैयारी को लेकर साफ किया था, कि इनको लेकर उनकी पूरी तैयारी हो चुकी है. प्रत्याशी चयन को लेकर भी सभी जगह से फीडबैक लिया जा रहा है.दरअसल, जिन तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उसमें जोबट और पृथ्वीपुर से कांग्रेस के विधायक रहे हैं. वहीं रैगांव विधानसभा और खंडवा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा का कब्जा था.

चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका
वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा के जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सौरभ ठाकुर ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. सौरभ ठाकुर नकुलनाथ के सांसद प्रतिनिधी भी थे और उन्होंने बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

विष्णु दत्त शर्मा के करीबी हैं सौरभ ठाकुर
कांग्रेस छोड़ चुके युवा नेता सौरभ ठाकुर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के काफी करीबी माने जाते हैं. जब वी डी शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की प्रदेश में कमान संभालते थे उस दौर में सौरभ छिंदवाड़ा में ABVP संगठन के जिला संयोजक हुआ करते थे. इन दोनों की नजदीकियां काफी चर्चाओं में रही थी. शर्मा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि सौरभ ठाकुर बीजेपी में आ सकते हैं.

कांग्रेस में फेरबदल शुरूः तीन जिलों में नियुक्त किए नए जिला अध्यक्ष

छिंदवाड़ा जिले में युवाओं पर पकड़ रखने वाले सौरभ ठाकुर ने कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने बीजेपी छोड़ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन थामा था. उसके बाद कांग्रेस ने उन्हें छिंदवाड़ा का सांसद प्रतिनिधि बनाया था. साथ में उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी का महामंत्री भी बनाया गया था. ऐसे में अब देखने वाली बात है कि इन उपचुवानों में बाजी बीजेपी के हाथ लगेगी या फिर कांग्रेस अपना परचम लहराएगी.

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस ने मप्र में होने वाले एक लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए तैयारी को अंतिम रूप देना शुरु कर दिया है. इसी सिलसिले में बुधवार को खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. विधायक रवि जोशी को जोबट, प्रवीण पाठक और मनोज चावला को पृथ्वीपुर और लखन घनघोरिया को रैगांव विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है. फिलहाल, खंडवा लोकसभा उपचुनाव को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.

जल्द होगा प्रत्याशियों का चयन
गौरतलब है कि बुधवार को हुई पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उपचुनावों की तैयारी को लेकर साफ किया था, कि इनको लेकर उनकी पूरी तैयारी हो चुकी है. प्रत्याशी चयन को लेकर भी सभी जगह से फीडबैक लिया जा रहा है.दरअसल, जिन तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उसमें जोबट और पृथ्वीपुर से कांग्रेस के विधायक रहे हैं. वहीं रैगांव विधानसभा और खंडवा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा का कब्जा था.

चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका
वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा के जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सौरभ ठाकुर ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. सौरभ ठाकुर नकुलनाथ के सांसद प्रतिनिधी भी थे और उन्होंने बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

विष्णु दत्त शर्मा के करीबी हैं सौरभ ठाकुर
कांग्रेस छोड़ चुके युवा नेता सौरभ ठाकुर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के काफी करीबी माने जाते हैं. जब वी डी शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की प्रदेश में कमान संभालते थे उस दौर में सौरभ छिंदवाड़ा में ABVP संगठन के जिला संयोजक हुआ करते थे. इन दोनों की नजदीकियां काफी चर्चाओं में रही थी. शर्मा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि सौरभ ठाकुर बीजेपी में आ सकते हैं.

कांग्रेस में फेरबदल शुरूः तीन जिलों में नियुक्त किए नए जिला अध्यक्ष

छिंदवाड़ा जिले में युवाओं पर पकड़ रखने वाले सौरभ ठाकुर ने कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने बीजेपी छोड़ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन थामा था. उसके बाद कांग्रेस ने उन्हें छिंदवाड़ा का सांसद प्रतिनिधि बनाया था. साथ में उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी का महामंत्री भी बनाया गया था. ऐसे में अब देखने वाली बात है कि इन उपचुवानों में बाजी बीजेपी के हाथ लगेगी या फिर कांग्रेस अपना परचम लहराएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.