ETV Bharat / state

निजीकरण को लेकर कांग्रेस का सरकार पर हमला, देश को बेचने का लगाया आरोप - bharat singh solanki

केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे निजीकरण के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुजरात प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भारत सिंह सोलंकी ने भोपाल में कहा कि यूपीए सरकार ने मंदी के दौर में भी अर्थव्यवस्था को बचाए रखा था. लेकिन वर्तमान बीजेपी सरकार पूंजीपतियों के हाथों में संपत्तियां देने जा रही है.

निजीकरण को लेकर कांग्रेस का सरकार पर हमला
निजीकरण को लेकर कांग्रेस का सरकार पर हमला
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 11:02 PM IST

भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे निजीकरण के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुजरात प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भारत सिंह सोलंकी ने भोपाल में कहा कि यूपीए सरकार ने मंदी के दौर में भी अर्थव्यवस्था को बचाए रखा था. लेकिन वर्तमान बीजेपी सरकार पूंजीपतियों के हाथों में संपत्तियां देने जा रही है.

भारत सिंह सोलंकी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार 60 लाख करोड़ की संपत्तियों को 6 लाख करोड़ में बेचने की तैयारी कर रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाय बेची तो सबको पता चल गया लेकिन अब जब सरकारी प्रॉपर्टी बेच रहे हैं तो इसकी जानकारी भी जनता को मिलनी चाहिए. सोलंकी ने कहा कि सरकार नेशनलाइजेशन आफ लॉस और प्राइवेटाइजेशन आफ प्रॉफिट में काम कर रही हैं. यह सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार है.

OBC Reservation: HC में कमलनाथ उतारेंगे बड़े वकीलों की फौज, सरकार SC तक लड़ाई के लिए तैयार

बीजेपी पर निशाना साधते हुए सोलंकी ने कहा कि 60 लाख करोड़ की संपत्ति को 6 लाख करोड़ रुपए में बेचा जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय में पारदर्शिता के साथ काम होता था लेकिन अब सारे नियम पूंजीपतियों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने गुमराह कर सत्ता हासिल की और सत्ता आने के बाद कुछ नहीं किया केवल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

56 सरकारी एसेट को बेचने की तैयारी में मध्य सरकार

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री 56 सरकारी एसेट को 600 करोड़ में बेचने की तैयारी में है. उन्होंने सरकारी संपत्तियों को बेचने का लक्ष्य तय कर लिया है. कांग्रेस अब निजीकरण के मुद्दे को लेकर देशभर में सरकार के खिलाफ हमला बोलने की तैयारी में है. कांग्रेस का कहना है कि जनता को केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की हकीकत पता चलनी चाहिए. आज देश की हालत बहुत खराब है और लोगों को इसकी जानकारी हम मुहैया कराएंगे.

भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे निजीकरण के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुजरात प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भारत सिंह सोलंकी ने भोपाल में कहा कि यूपीए सरकार ने मंदी के दौर में भी अर्थव्यवस्था को बचाए रखा था. लेकिन वर्तमान बीजेपी सरकार पूंजीपतियों के हाथों में संपत्तियां देने जा रही है.

भारत सिंह सोलंकी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार 60 लाख करोड़ की संपत्तियों को 6 लाख करोड़ में बेचने की तैयारी कर रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाय बेची तो सबको पता चल गया लेकिन अब जब सरकारी प्रॉपर्टी बेच रहे हैं तो इसकी जानकारी भी जनता को मिलनी चाहिए. सोलंकी ने कहा कि सरकार नेशनलाइजेशन आफ लॉस और प्राइवेटाइजेशन आफ प्रॉफिट में काम कर रही हैं. यह सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार है.

OBC Reservation: HC में कमलनाथ उतारेंगे बड़े वकीलों की फौज, सरकार SC तक लड़ाई के लिए तैयार

बीजेपी पर निशाना साधते हुए सोलंकी ने कहा कि 60 लाख करोड़ की संपत्ति को 6 लाख करोड़ रुपए में बेचा जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय में पारदर्शिता के साथ काम होता था लेकिन अब सारे नियम पूंजीपतियों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने गुमराह कर सत्ता हासिल की और सत्ता आने के बाद कुछ नहीं किया केवल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

56 सरकारी एसेट को बेचने की तैयारी में मध्य सरकार

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री 56 सरकारी एसेट को 600 करोड़ में बेचने की तैयारी में है. उन्होंने सरकारी संपत्तियों को बेचने का लक्ष्य तय कर लिया है. कांग्रेस अब निजीकरण के मुद्दे को लेकर देशभर में सरकार के खिलाफ हमला बोलने की तैयारी में है. कांग्रेस का कहना है कि जनता को केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की हकीकत पता चलनी चाहिए. आज देश की हालत बहुत खराब है और लोगों को इसकी जानकारी हम मुहैया कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.