ETV Bharat / state

बढ़ते अपराध पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को 'घेरा'

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 9:14 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 9:54 PM IST

प्रदेश में लगातार हो रहे महिला अपराधों और अपहरण की घटनाओं पर कांग्रेस प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है.

Bhopal
जीतू पटवारी

भोपाल। मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने कहा है कि पिछले 12 महीनों में प्रदेश की सत्ता में बीजेपी के आने के बाद महिला अपराधों, अपहरण की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. महिला अपराध के 49 हजार मामले सामने आए हैं. प्रदेश में हर रोज बलात्कार की 13 घटनाएं हो रही हैं. वहीं पिछले दिनों अपहरण और फिरौती के करीब एक दर्जन मामले सामने आ चुके हैं. कांग्रेस विधायक से एक करोड़ की फिरौती की मांगी गई. पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज भी है इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में पुलिस और अपहरणकर्ता मिलकर काम कर रहे हैं.

कांग्रेस का सरकार पर वार

प्रदेश में कम होने की जगह बढ़ रही आपराधिक घटनाएं

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहते हैं कि वे इस बार अलग मूड में है, लेकिन आपराधिक घटनाएं कम होने के स्थान पर बढ़ती ही जा रही है. प्रदेश में हर रोज 137 महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं, लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है.

गृहमंत्री पर भी बोला हमला

जीतू पटवारी ने प्रदेश के हालातों को बताते हुए कहा कि नरोत्तम मिश्रा अपने घर में तीन बार पूजा करते और प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के लिए रोज हवन और यज्ञ करते है.

मुरैना के बाद छतरपुर शराब कांड पर सरकार-विपक्ष आमने-सामने

पेट्रोल पर टैक्स घटाएं सरकार

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के दौरान सिलेंडर और पेट्रोल पर ₹1 बढ़ने पर शिवराज सिंह सड़क पर उतर आते थे, लेकिन पिछले एक माह में सिलेंडर पर दो बार ₹75 बढ़ चुके हैं. इसके बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चुप्पी साधे हुए हैं. कांग्रेस ने मांग की है कि प्रदेश सरकार को पेट्रोल से अपने हिस्से का टैक्स घटाना चाहिए.

भोपाल। मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने कहा है कि पिछले 12 महीनों में प्रदेश की सत्ता में बीजेपी के आने के बाद महिला अपराधों, अपहरण की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. महिला अपराध के 49 हजार मामले सामने आए हैं. प्रदेश में हर रोज बलात्कार की 13 घटनाएं हो रही हैं. वहीं पिछले दिनों अपहरण और फिरौती के करीब एक दर्जन मामले सामने आ चुके हैं. कांग्रेस विधायक से एक करोड़ की फिरौती की मांगी गई. पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज भी है इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में पुलिस और अपहरणकर्ता मिलकर काम कर रहे हैं.

कांग्रेस का सरकार पर वार

प्रदेश में कम होने की जगह बढ़ रही आपराधिक घटनाएं

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहते हैं कि वे इस बार अलग मूड में है, लेकिन आपराधिक घटनाएं कम होने के स्थान पर बढ़ती ही जा रही है. प्रदेश में हर रोज 137 महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं, लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है.

गृहमंत्री पर भी बोला हमला

जीतू पटवारी ने प्रदेश के हालातों को बताते हुए कहा कि नरोत्तम मिश्रा अपने घर में तीन बार पूजा करते और प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के लिए रोज हवन और यज्ञ करते है.

मुरैना के बाद छतरपुर शराब कांड पर सरकार-विपक्ष आमने-सामने

पेट्रोल पर टैक्स घटाएं सरकार

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के दौरान सिलेंडर और पेट्रोल पर ₹1 बढ़ने पर शिवराज सिंह सड़क पर उतर आते थे, लेकिन पिछले एक माह में सिलेंडर पर दो बार ₹75 बढ़ चुके हैं. इसके बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चुप्पी साधे हुए हैं. कांग्रेस ने मांग की है कि प्रदेश सरकार को पेट्रोल से अपने हिस्से का टैक्स घटाना चाहिए.

Last Updated : Feb 15, 2021, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.