भोपाल। मध्यप्रदेश में किसानों को लेकर जमकर सियासत हो रही है. प्रदेश में हुई अतिवृष्टि के कारण किसानों को मुआवजा और राहत देने के लिए प्रदेश की कमलनाथ सरकार केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगा रही है. वहीं बीजेपी भी किसानों की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रही है. इसके साथ ही कांग्रेस ने रविवार को हर जिले में प्रेस वार्ता कर केंद्र की मोदी सरकार की पोल खोलने की बात की है.
कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार प्रदेश के साथ भेदभाव कर रही है, वहीं भाजपा सांसद चुप्पी साधे हुए हैं. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी हर जिले में पत्रकार वार्ता आयोजित कर केंद्र सरकार की कुनीतियों से जनता को अवगत कराएगी और उनके खिलाफ हर जिले में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.