ETV Bharat / state

मंदसौर गोलीकांड के बहाने कांग्रेस ने सिंंधिया को घेरा, कहा- हत्यारों की गोद में जा बैठे - अरुण यादव

मंदसौर गोलीकांड की तीसरी बरसी पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का मंदसौर में दिया गया भाषण सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है. कांग्रेस इसे लेकर सिंधिया को घेर रही है, तो वहीं आरोप भी लगा रही है कि, सिंधिया लोगों को धोखा देकर हत्यारों की गोद में जा बैठे हैं.

Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 4:07 AM IST

Updated : Jun 7, 2020, 5:01 PM IST

भोपाल। मंदसौर गोलीकांड की तीसरी बरसी पर भी जमकर सियासत हो रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया का मंदसौर में दिया गया भाषण सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है. एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव और सिंंधिया के करीबी रहे रामनिवास रावत सहित वरिष्ठ नेताओं ने इस भाषण पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. अरुण यादव ने तो लिखा है कि, वह दृश्य आज भी जलियांवाला बाग के नरसंहार की याद दिलाता है, दुर्भाग्य है उस दौरान जो नेता शिवराज सरकार को किसानों का हत्यारी बता रहे थे, वे आज उनके परिवार को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का हत्यारा बताने वालों के साथ खड़े हैं.

एमपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि, किसानों की हत्यारी शिवराज सरकार ने अपना हक मांग रहे मंदसौर के 6 निहत्थे किसानों को आज ही के दिन गोलियों से छलनी कर दिया था.

  • किसान हत्यारी शिवराज सरकार;

    अपना हक़ माँग रहे मंदसौर के 6 निहत्थे किसानों को आज ही के दिन शिवराज सरकार ने गोलियों से छलनी कर दिया था।

    किसानों पर भरपूर मार,
    मप्र की शिवराज सरकार। pic.twitter.com/q6UfmRvQT3

    — MP Congress (@INCMP) June 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • देश के इतिहास का काला दिन : 6 जून 2017 को मप्र के मंदसौर में भाजपा की शिवराज सरकार ने अन्नदाताओं पर गोलियां चलाईं थी जिसमें 6 किसान भाइयों की जान चली गई थी और सिंधिया जी आप जनता की सेवा के नाम पर उन हत्यारों की गोद में जाकर बैठ गए...
    शर्म आनी चाहिए ।@INCIndia @INCMP @RahulGandhi pic.twitter.com/Gok6DCOWTt

    — Arun Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) June 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • ..किसान हत्यारी शिवराज सरकार ने
    आज ही के दिन 6 जून को,

    अपना हक़ माँग रहे #मंदसौर के 6 निहत्थे किसानो के सीने पर गोलियां मारकर ने छलनी कर दिया था।

    दुर्भाग्य की बात है आज तक उन किसान परिवारो को न्याय तक नही मिला!

    यह दिन मप्र के लिए #काला_दिवस है। pic.twitter.com/jkrGwamgOj

    — Ramniwas Rawat (@rawat_ramniwas) June 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, देश के इतिहास का काला दिन, 6 जून 2017 को एमपी के मंदसौर में भाजपा की शिवराज सरकार ने अन्नदाताओं पर गोलियां चलावाई थी, जिसमें 6 किसान भाइयों की जान चली गई थी और सिंधिया जी आप जनता की सेवा के नाम पर उन हत्यारों की गोद में जाकर बैठ गए.

ज्योतिरादित्य सिंंधिया के करीबी रहे रामनिवास रावत ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि, किसान हत्यारी शिवराज सरकार ने आज ही के दिन 6 जून को अपना हक मांग रहे मंदसौर के 6 निहत्थे किसानो के सीने पर गोलियां मारकर छलनी कर दिया था. दुर्भाग्य की बात है कि आज तक उन किसान परिवारों को न्याय नहीं मिला.

भोपाल। मंदसौर गोलीकांड की तीसरी बरसी पर भी जमकर सियासत हो रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया का मंदसौर में दिया गया भाषण सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है. एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव और सिंंधिया के करीबी रहे रामनिवास रावत सहित वरिष्ठ नेताओं ने इस भाषण पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. अरुण यादव ने तो लिखा है कि, वह दृश्य आज भी जलियांवाला बाग के नरसंहार की याद दिलाता है, दुर्भाग्य है उस दौरान जो नेता शिवराज सरकार को किसानों का हत्यारी बता रहे थे, वे आज उनके परिवार को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का हत्यारा बताने वालों के साथ खड़े हैं.

एमपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि, किसानों की हत्यारी शिवराज सरकार ने अपना हक मांग रहे मंदसौर के 6 निहत्थे किसानों को आज ही के दिन गोलियों से छलनी कर दिया था.

  • किसान हत्यारी शिवराज सरकार;

    अपना हक़ माँग रहे मंदसौर के 6 निहत्थे किसानों को आज ही के दिन शिवराज सरकार ने गोलियों से छलनी कर दिया था।

    किसानों पर भरपूर मार,
    मप्र की शिवराज सरकार। pic.twitter.com/q6UfmRvQT3

    — MP Congress (@INCMP) June 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • देश के इतिहास का काला दिन : 6 जून 2017 को मप्र के मंदसौर में भाजपा की शिवराज सरकार ने अन्नदाताओं पर गोलियां चलाईं थी जिसमें 6 किसान भाइयों की जान चली गई थी और सिंधिया जी आप जनता की सेवा के नाम पर उन हत्यारों की गोद में जाकर बैठ गए...
    शर्म आनी चाहिए ।@INCIndia @INCMP @RahulGandhi pic.twitter.com/Gok6DCOWTt

    — Arun Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) June 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • ..किसान हत्यारी शिवराज सरकार ने
    आज ही के दिन 6 जून को,

    अपना हक़ माँग रहे #मंदसौर के 6 निहत्थे किसानो के सीने पर गोलियां मारकर ने छलनी कर दिया था।

    दुर्भाग्य की बात है आज तक उन किसान परिवारो को न्याय तक नही मिला!

    यह दिन मप्र के लिए #काला_दिवस है। pic.twitter.com/jkrGwamgOj

    — Ramniwas Rawat (@rawat_ramniwas) June 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, देश के इतिहास का काला दिन, 6 जून 2017 को एमपी के मंदसौर में भाजपा की शिवराज सरकार ने अन्नदाताओं पर गोलियां चलावाई थी, जिसमें 6 किसान भाइयों की जान चली गई थी और सिंधिया जी आप जनता की सेवा के नाम पर उन हत्यारों की गोद में जाकर बैठ गए.

ज्योतिरादित्य सिंंधिया के करीबी रहे रामनिवास रावत ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि, किसान हत्यारी शिवराज सरकार ने आज ही के दिन 6 जून को अपना हक मांग रहे मंदसौर के 6 निहत्थे किसानो के सीने पर गोलियां मारकर छलनी कर दिया था. दुर्भाग्य की बात है कि आज तक उन किसान परिवारों को न्याय नहीं मिला.

Last Updated : Jun 7, 2020, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.