भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अपने ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को शक्ति एप से जोड़ने में जुट गई है. इस एप से लोगों को जोड़ने के लिए पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को भी प्रोत्साहित कर रही है. प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए 27 मार्च से शक्ति एप के प्रशिक्षण का काम शुरू हुआ है. रोजाना लोकसभा वार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शक्ति एप का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
इस प्रशिक्षण में शक्ति एप के प्रभारी और जानकार कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस का जमीनी स्तर पर बड़ा जनाधार है और शक्ति एप के जरिए हर कार्यकर्ता को एक पहचान मिल रही है. गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने लगभग डेढ़ साल पहले मोबाइल शक्ति एप लांच किया था. इस एप के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पार्टी से जोड़ने के अभियान में लगाया गया था. सबसे ज्यादा लोगों को शक्ति एप से जोड़ने वाले कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी से मुलाकात का मौका भी दिया गया था.
मौजूदा लोकसभा चुनाव में शक्ति एप का कांग्रेस भरपूर उपयोग कर रही है. इस एप के जरिए कांग्रेस बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का काम कर रही है. सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर बूथ मजबूत करने का काम किया जाए.
मध्यप्रदेश में शक्ति एप की प्रभारी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अजीता बाजपेई पांडे बताती हैं कि मुख्य रूप से कांग्रेस का जबरदस्त जनाधार है. लोग कस्बों, शहरों, मंडियों और गांवों में कांग्रेस के साथ हैं, जो हमारे साथ हैं, शक्ति एप उनकी पहचान करती है. उन्होंने बताया कि शक्ति के माध्यम से हम अभियान चला रहे हैं और इन दिनों उसी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण हर लोकसभा के कार्यकर्ता को दिया जा रहा है.