भोपाल। कोरोना काल में गरीबों को जानवरों को खिलाने वाला चावल बांटे जाने के मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने कहा है कि इस चावल घोटाले में शामिल राइस मिलर्स को बचाने का काम शिवराज सरकार कर रही है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जिन माफियाओं ने मध्य प्रदेश में जन हितैषी से कमलनाथ सरकार को गिराने का काम किया था, उन्हें भाजपा की सरकार संरक्षण दे रही है और ये माफिया जनता को जहरीला चावल खिलाने का काम कर रही हैं. कांग्रेस ने चुनौती दी है कि अगर माफिया को संरक्षण देना बंद नहीं किया गया, तो शिवराज सरकार को घेरने का काम किया जाएगा.
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि प्रदेश में फिर माफिया से सांठगांठ बीजेपी की सरकार ने शुरू कर दी है. जिन राइस मिलर्स के जरिए जहरीले चावल आम जनता को बांटने का काम किया गया है, जिसके लिए मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि ये माफियाओं की सरकार है.
इन्हीं माफियाओं ने पैसा लगाया था, जिसके माध्यम से जनता की हालत खराब हुई है, लेकिन कार्रवाई करने की बजाय सरकार ने उन मिलों को वापस चालू कर दिया है और उनके बिजली कनेक्शन भी जोड़ दिए गए हैं.
ये भी पढ़े- 'ट्रांसफर सर्टिफिकेट' बना प्राइवेट स्कूलों की कमाई का जरिया, अभिभावक परेशान
कुणाल चौधरी ने कहा कि जिनको नेस्तनाबूद करना था, उन लोगों को वापस राहत दी है, ताकि वह फिर से जहरीले चावल बांट पाएं. राइस मिलर्स जिन्होंने सरकार गिराने के लिए पैसा लगाया था, उसकी वसूली करने का काम कर रहे हैं.
सरकार में बैठे लोग माफिया को संरक्षण दे रहे हैं. स्पष्ट है कि इन लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे जहरीले चावल जो जनता को खिलाया, जो जानवरों को खिलाने लायक तक नहीं थे. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. अगर कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस की चुनौती है कि हम शिवराज सिंह को घेरने का काम करेंगे और जनता को राहत दिलाने का काम करेंगे.