ETV Bharat / state

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप, इन अधिकारियों के ट्रांसफर की मांग

कांग्रेस ने उपचुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर प्रशासनिक मशीनरी और खासकर पुलिस बल का गलत उपयोग करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने इसे लेकर कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा अधिकारियों कर्मचारियों को मतदान के लिए दबाव बना रही है. पढ़िए पूरी खबर...

BHOPAL
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 5:42 PM IST

भोपाल। कांग्रेस ने निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को हटाने की मांग की है. कांग्रेस का आरोप है कि उपचुनाव में भाजपा, प्रशासनिक मशीनरी और खासकर पुलिस बल का जमकर दुरुपयोग कर रही है और उपचुनाव में मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. इसलिए इन अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव के दौरान स्थानांतरित करने की मांग की गई है. मप्र कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अलग-अलग शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप

कांग्रेस ने कहा है कि प्रदेश में उपचुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है. भाजपा और उनके प्रत्याशी मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान कराने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं सरकारी मशीनरी का जमकर उपयोग कर रहे हैं और अधिकारियों कर्मचारियों की पोस्ट पर भी मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाकर आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. कांग्रेस ने इन्हीं गड़बड़ियों को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के वचन पत्र पर वीडी शर्मा का तंज,कहा: 'ये है कांग्रेस का सप्लीमेंट्री वचन पत्र'

कांग्रेस ने कहा है कि ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र भोपाल रेंज के अंतर्गत आता है. भोपाल रेंज के आईजी उपेंद्र जैन राजगढ़ के मूल निवासी हैं. वर्ष 2013 से पदस्थ हैं, जिन्हें पूर्व में चुनाव को देखते हुए हटाया गया था, लेकिन उन्हें फिर पदस्थ किया गया. कांग्रेस ने करैरा विधानसभा क्षेत्र के दिनारा के प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत को तत्काल अपने कार्य क्षेत्र से हटाने की मांग की है. कांग्रेस का आरोप है कि रिपुदमन सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जानबूझकर प्रताड़ित कर रहे हैं और भाजपा के एजेंट बन भाजपा का खुलकर सहयोग कर रहे हैं.

मुरैना एसपी को हटाने की मांग

मुरैना के पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया और सुमावली विधानसभा क्षेत्र के तीन थाना प्रभारियों को भी कांग्रेस ने हटाने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है इनके द्वारा भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाया जा रहा है. वहीं कांग्रेस ने एक अन्य शिकायत में 28 विधानसभा क्षेत्रों के परिप्रेक्ष्य में वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली कार्यशाला रोकने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सरल समाधान 2020 के व्यापक प्रचार-प्रसार और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संभागीय कार्यालय वाणिज्यकर जबलपुर संभाग द्वारा कार्यशाला आयोजित होना है, जो चुनाव का मतदान प्रभावित करेगा, इसे तत्काल रोका जाए.

नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को हटाने की मांग

वहीं जनपद सीईओ जितेंद्र जैन और थाना प्रभारी रोहित दुबे को हटाने की मांग की है. इसके अलावा इंदौर नगर निगम गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में संपूर्ण व्यवस्था नगर निगम द्वारा की गई, वहां की नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को हटाने की मांग की है.

भोपाल। कांग्रेस ने निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को हटाने की मांग की है. कांग्रेस का आरोप है कि उपचुनाव में भाजपा, प्रशासनिक मशीनरी और खासकर पुलिस बल का जमकर दुरुपयोग कर रही है और उपचुनाव में मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. इसलिए इन अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव के दौरान स्थानांतरित करने की मांग की गई है. मप्र कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अलग-अलग शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप

कांग्रेस ने कहा है कि प्रदेश में उपचुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है. भाजपा और उनके प्रत्याशी मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान कराने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं सरकारी मशीनरी का जमकर उपयोग कर रहे हैं और अधिकारियों कर्मचारियों की पोस्ट पर भी मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाकर आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. कांग्रेस ने इन्हीं गड़बड़ियों को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के वचन पत्र पर वीडी शर्मा का तंज,कहा: 'ये है कांग्रेस का सप्लीमेंट्री वचन पत्र'

कांग्रेस ने कहा है कि ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र भोपाल रेंज के अंतर्गत आता है. भोपाल रेंज के आईजी उपेंद्र जैन राजगढ़ के मूल निवासी हैं. वर्ष 2013 से पदस्थ हैं, जिन्हें पूर्व में चुनाव को देखते हुए हटाया गया था, लेकिन उन्हें फिर पदस्थ किया गया. कांग्रेस ने करैरा विधानसभा क्षेत्र के दिनारा के प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत को तत्काल अपने कार्य क्षेत्र से हटाने की मांग की है. कांग्रेस का आरोप है कि रिपुदमन सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जानबूझकर प्रताड़ित कर रहे हैं और भाजपा के एजेंट बन भाजपा का खुलकर सहयोग कर रहे हैं.

मुरैना एसपी को हटाने की मांग

मुरैना के पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया और सुमावली विधानसभा क्षेत्र के तीन थाना प्रभारियों को भी कांग्रेस ने हटाने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है इनके द्वारा भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाया जा रहा है. वहीं कांग्रेस ने एक अन्य शिकायत में 28 विधानसभा क्षेत्रों के परिप्रेक्ष्य में वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली कार्यशाला रोकने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सरल समाधान 2020 के व्यापक प्रचार-प्रसार और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संभागीय कार्यालय वाणिज्यकर जबलपुर संभाग द्वारा कार्यशाला आयोजित होना है, जो चुनाव का मतदान प्रभावित करेगा, इसे तत्काल रोका जाए.

नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को हटाने की मांग

वहीं जनपद सीईओ जितेंद्र जैन और थाना प्रभारी रोहित दुबे को हटाने की मांग की है. इसके अलावा इंदौर नगर निगम गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में संपूर्ण व्यवस्था नगर निगम द्वारा की गई, वहां की नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को हटाने की मांग की है.

Last Updated : Oct 17, 2020, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.