भोपाल। खजुराहो सांसद बीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी. लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार मध्यप्रदेश को नया प्रदेश अध्यक्ष मिला है. जिसे लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है.
यह भी पढ़े-
वीडी शर्मा को MP BJP के सेनापति की कमान, ऐसा है राजनीतिक सफर
मध्यप्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने राकेश सिंह को प्रदेश की कमान सौंपी थी. संगठन चुनाव को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रहीं थी. इसे लेकर कई दावेदार भी अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल थे. माना जा रहा था की केंद्रीय नेतृत्व राकेश सिंह को दोबारा कमान सौंपेंगे. लेकिन 17 जनवरी को हुई बैठक में राकेश सिंह की दोबारा ताजपोशी नहीं होने से इस बात के संकेत मिलने लगे थे कि अब केंद्रीय नेतृत्व अध्यक्ष बदलने के मूड में है.