भोपाल। नर्मदा नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस में आए कंप्यूटर बाबा अब राम मंदिर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं. राम मंदिर के लिए बनाए जा रहे ट्रस्ट को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि इस ट्रस्ट में 50 प्रतिशत साधु-संतों को जगह मिलनी चाहिए.
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए बनने वाले ट्रस्ट में आधी जगह संतों को दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण एक धार्मिक मामला है, इसलिए इसमें संतों की राय और सलाह लेना जरूरी है. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि बीजेपी जो काम वर्षों में नहीं कर पाई, सुप्रीम कोर्ट ने 40 दिन में करके दिखा दिया. उन्होंने कहा कि साधुओं के अलावा 50 प्रतिशत स्थान सरकार चाहे किसी को भी दे, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं.