भोपाल। राम मंदिर पर कंप्यूटर बाबा का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर राम मंदिर नहीं तो इस बार मोदी नहीं. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार की योजनाओं की सराहना भी की और कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब से बदलाव देखने लगा है.
कंप्यूटर बाबा गांधी भवन में आयोजित यादव समाज के एक सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ ने सभी वर्गों के लिये काम किया है. कांग्रेस ने चुनाव के दौरान हर वर्ग को अपने घोषणा पत्र में उचित जगह दी थी. युवक-युवती परिचय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि जन संपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि यहां एक रोजगार मेला भी आयोजित किया गया था.
मंत्री ने कहा कि यादव समाज के युवाओं के लिये रोजगार की एक पहल की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में अलग-अलग रोजगार मेला लगाकर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने की पहल की है. साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे कदम आगे भी उठाती रहेगी, जिससे युवाओं को रोजगार मिले.