ETV Bharat / state

युवराज के पिता के खिलाफ भोपाल में शिकायत, शिकायतकर्ता ने कहा- FIR नहीं हुई, तो कोर्ट जाएंगे - व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील पंजाबी

भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के विवादित बयान के खिलाफ भोपाल पुलिस से शिकायत की गई है. भोपाल के व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील पंजाबी ने एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है.

Yograj Singh
योगराज सिंह
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 3:28 AM IST

भोपाल। भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के किसान आंदोलन के दौरान दिए विवादित बयान मामले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भोपाल के व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील पंजाबी ने उनके खिलाफ शाहजहांनाबाद थाने में शिकायती आवेदन दिया है. उन्होंने आरोप लगाए कि योगराज ने हिंदुओं को अपशब्द कहें हैं. उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

युवराज के पिता के खिलाफ भोपाल में शिकायत

सुनील पंजाबी ने कहा कि योगराज सिंह का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है. योगराज ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया. वह उनका मौलिक अधिकार है, लेकिन इस दौरान हिन्दुओं की अस्मिता पर सवाल उठाते हुए अपशब्दों का उपयोग किया है, वह निंदनीय है.

सुनील पंजाबी का आरोप

आवेदनकर्ता सुनील पंजाबी ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान योगराज सिंह है हिंदू समाज के लिए अपशब्द एवं हिंदू महिलाओं के लिए अश्लील भाषा का प्रयोग कर संपूर्ण हिंदू समाज एवं हिंदू समाज की महिलाओं का सार्वजनिक मंच से अपमानित करने का अपराध किया है. उन्होंने यह आरोप लगाया है कि उन्होंने हिंदुओं को गद्दार कहा है जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई है.

Complaint against Yuvraj father Yograj in Bhopal
युवराज के पिता के खिलाफ भोपाल में शिकायत

पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं तो जाऊंगा कोर्ट

सुनील पंजाबी का कहना है कि यदि पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करेगी तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और योगराज सिंह के खिलाफ केश करेंगे.

योगराज के इस बयान पर विवाद

योगराज सिंह ने किसानों का समर्थन करते हुए हिंदुओं को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने पंजाबी में भाषण देते हुए हिंदुओं के लिए 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा था कि 'ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुलामी की' इतना ही नहीं, उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया है. इसके बाद उनको गिरफ्तार करने की मांग भी उठी थी.

भोपाल। भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के किसान आंदोलन के दौरान दिए विवादित बयान मामले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भोपाल के व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील पंजाबी ने उनके खिलाफ शाहजहांनाबाद थाने में शिकायती आवेदन दिया है. उन्होंने आरोप लगाए कि योगराज ने हिंदुओं को अपशब्द कहें हैं. उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

युवराज के पिता के खिलाफ भोपाल में शिकायत

सुनील पंजाबी ने कहा कि योगराज सिंह का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है. योगराज ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया. वह उनका मौलिक अधिकार है, लेकिन इस दौरान हिन्दुओं की अस्मिता पर सवाल उठाते हुए अपशब्दों का उपयोग किया है, वह निंदनीय है.

सुनील पंजाबी का आरोप

आवेदनकर्ता सुनील पंजाबी ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान योगराज सिंह है हिंदू समाज के लिए अपशब्द एवं हिंदू महिलाओं के लिए अश्लील भाषा का प्रयोग कर संपूर्ण हिंदू समाज एवं हिंदू समाज की महिलाओं का सार्वजनिक मंच से अपमानित करने का अपराध किया है. उन्होंने यह आरोप लगाया है कि उन्होंने हिंदुओं को गद्दार कहा है जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई है.

Complaint against Yuvraj father Yograj in Bhopal
युवराज के पिता के खिलाफ भोपाल में शिकायत

पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं तो जाऊंगा कोर्ट

सुनील पंजाबी का कहना है कि यदि पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करेगी तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और योगराज सिंह के खिलाफ केश करेंगे.

योगराज के इस बयान पर विवाद

योगराज सिंह ने किसानों का समर्थन करते हुए हिंदुओं को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने पंजाबी में भाषण देते हुए हिंदुओं के लिए 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा था कि 'ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुलामी की' इतना ही नहीं, उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया है. इसके बाद उनको गिरफ्तार करने की मांग भी उठी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.