भोपाल। झाबुआ सांसद जीएस डामोर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ईओडब्ल्यू में सांसद जीएस डामोर के खिलाफ एक शिकायत की गई है. शिकायत में जीएस डामोर के पीएचई विभाग में चीफ इंजीनियर रहते पानी की टंकी खरीदी में घोटाला करने के आरोप लगे हैं. सांसद जीएस डामोर के खिलाफ उज्जैन के एक ठेकेदार आत्मजीत सलूजा ने यह शिकायत ईओडब्ल्यू से की है.
बताया जा रहा है कि पानी टंकी खरीदी के लिए एक ही टेंडर को तीन भागों में तोड़ा गया था. जबकि इसके अधिकार चीफ इंजीनियर रहते जीएस डामोर के पास नहीं थे. साल 2015 में पहला टेंडर पारस कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया. जिसके बाद यही टेंडर दूसरी कंपनी पार्थ कंस्ट्रक्शन को दिया गया. फिर दोबारा पहली कंपनी यानी कि पारस कंस्ट्रक्शन को साल 2016 में फिर से टेंडर दे दिया गया.
फिलहाल ईओडब्ल्यू के पास शिकायत पहुंची है और उसका अध्ययन किया जा रहा है. अध्ययन के बाद ईओडब्ल्यू के अधिकारी तय करेंगे कि इस मामले को लेकर प्रारंभिक जांच शुरू की जानी है या नहीं.