ETV Bharat / state

MP: फीस वसूली के लिए मनमानी करने वाले निजी स्कूलों की खैर नहीं, अब कमेटी करेगी कार्रवाई

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 11:56 PM IST

लॉकडाउन के बीच की फीस को लेकर प्राइवेट स्कूल अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं, जिसके विरोध में बाल आयोग सहित स्कूल शिक्षा विभाग ने कई बार भोपाल के बड़े निजी स्कूलों को नोटिस दिया है. मामला नहीं रुकने पर अब जिला शिक्षा अधिकारी ने एक कमेटी बनाई है, जो मनमानी तरीके से फीस वसूलने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. पढ़िए पूरी खबर..

Case of hot fee collection in Bhopal
भोपाल में गरमाया फीस वसूली का मामला

भोपाल। लॉकडाउन में देशभर के शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. ऐसे में स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जा रही हैं. इन ऑनलाइन कक्षाओं के बीच प्राइवेट स्कूलों की मनमानी लगातार सामने आ रही है. प्राइवेट स्कूल लॉकडाउन के बीच भी अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं, जिसके विरोध में बाल आयोग सहित स्कूल शिक्षा विभाग ने कई बार भोपाल के बड़े निजी स्कूलों को नोटिस दिया है. इसके बावजूद प्राइवेट स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है, जिसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने भोपाल के कई बड़े स्कूलों को नोटिस जारी किया है और अगर स्कूल जवाब नहीं देते हैं तो इन स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी.

अब कमेटी मनमानी फीस वसूली पर करेगी कार्रवाई

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर पिछले 4 महीने से लगातार शिकायते आ रही है, जिसके बाद कई स्कूलों को नोटिस भी दिया गया, लेकिन स्कूलों द्वारा यह देखा जा रहा है कि नोटिस मिलने पर स्कूल अपना रवैया बदल लेते हैं, लेकिन 15 दिन बाद दोबारा वही नोटिस अभिभावकों को भेजने लगते हैं, जिससे अभिभवक मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं.

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया पिछले 15 दिनों में 100 से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं. सभी स्कूलों को नोटिस भी दिया गया है, लेकिन स्कूल अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे और अभिभावकों से मोटी फीस वसूल रहे हैं. इन सभी स्कूलों पर अब कार्रवाई की जाएगी.

स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने कहा कि ऐसे 10 स्कूलों की लिस्ट जिला शिक्षा अधिकारी ने बनाई है और एक कमिटी तैयार की है, जो इन स्कूलों का निरीक्षण करेगी और जो भी स्कूल नियम विरुद्ध फीस वसूलेगा या अन्य गतिविधियां करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिला शिक्षा अधिकारी ने यहां तक कहा कि ज्यादा शिकायत मिलने पर स्कूल सील भी किया जा सकता है.

भोपाल। लॉकडाउन में देशभर के शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. ऐसे में स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जा रही हैं. इन ऑनलाइन कक्षाओं के बीच प्राइवेट स्कूलों की मनमानी लगातार सामने आ रही है. प्राइवेट स्कूल लॉकडाउन के बीच भी अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं, जिसके विरोध में बाल आयोग सहित स्कूल शिक्षा विभाग ने कई बार भोपाल के बड़े निजी स्कूलों को नोटिस दिया है. इसके बावजूद प्राइवेट स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है, जिसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने भोपाल के कई बड़े स्कूलों को नोटिस जारी किया है और अगर स्कूल जवाब नहीं देते हैं तो इन स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी.

अब कमेटी मनमानी फीस वसूली पर करेगी कार्रवाई

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर पिछले 4 महीने से लगातार शिकायते आ रही है, जिसके बाद कई स्कूलों को नोटिस भी दिया गया, लेकिन स्कूलों द्वारा यह देखा जा रहा है कि नोटिस मिलने पर स्कूल अपना रवैया बदल लेते हैं, लेकिन 15 दिन बाद दोबारा वही नोटिस अभिभावकों को भेजने लगते हैं, जिससे अभिभवक मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं.

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया पिछले 15 दिनों में 100 से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं. सभी स्कूलों को नोटिस भी दिया गया है, लेकिन स्कूल अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे और अभिभावकों से मोटी फीस वसूल रहे हैं. इन सभी स्कूलों पर अब कार्रवाई की जाएगी.

स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने कहा कि ऐसे 10 स्कूलों की लिस्ट जिला शिक्षा अधिकारी ने बनाई है और एक कमिटी तैयार की है, जो इन स्कूलों का निरीक्षण करेगी और जो भी स्कूल नियम विरुद्ध फीस वसूलेगा या अन्य गतिविधियां करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिला शिक्षा अधिकारी ने यहां तक कहा कि ज्यादा शिकायत मिलने पर स्कूल सील भी किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.