भोपाल। संभाग आयुक्त कवींद्र कियावत ने आरसीएमएस/राजस्व न्यायालयीन प्रकरणों, वित्तीय वर्ष 2020-21 में वसूली के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए समीक्षा बैठक की है, बैठक में एक योजना बनाई है. जिसमें सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों, लोक सेवा गारंटी पर दर्ज प्रकरणों, राजस्व न्यायालयों को व्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने के लिए रणनीति तैयार की गई है.
समीक्षा बैठक के दौरान संभाग आयुक्त कवीन्द्र कियावत ने कहा कि सभी पटवारी और आरआई अपने पदस्थापना स्थल पर निवास सुनिश्चित करें.कैम्प लगाकर 8 से 10 ग्राम पंचायतों के प्रकरणों का वहीं जाकर निराकरण करें. इसके साथ ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं.
संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने कहा कि नामांतरण और बंटवारा के प्रकरणों में शीघ्र निर्णय लिया दाए. डायवर्जन के प्रकरणों को पंजीबद्ध न करें, बल्कि त्वरित निराकरण करें. सभी राजस्व अधिकारी लोक सेवा केन्द्रों की लगातार मॉनिटरिंग करें.