भोपाल । राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता को एएसआई नरेश शर्मा को थप्पड़ मारने के मामले में राहत मिल सकती है. भोपाल से मामले की जांच के लिए नियुक्त प्रमुख सचिव संजय दुबे और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उपेंद्र जैन ने अपनी रिपोर्ट में एएसआई की शिकायत की पुष्टि नहीं की है. थप्पड़ कांड में कलेक्टर और एएसआई के ड्राइवर ने घटना से इनकार किया है.
जांच दल ने अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को सौंप दी है. इस पूरे मामले में अंतिम निर्णय के लिए जांच रिपोर्ट मुख्य सचिव एसआर मोहंती के माध्यम से मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेज दी है. जिस पर वह अंतिम निर्णय लेंगे.
बताया जाता है कि जांच अधिकारियों ने राजगढ़ जाकर कलेक्टर निधि निवेदिता सहित 20 अधिकारी कर्मचारियों के बयान दर्ज किए हैं. लेकिन कलेक्टर का थप्पड़ प्रमाणित नहीं हो पाया है. कमेटी को ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है, जिससे कलेक्टर द्वारा एएसआई को थप्पड़ मारे जाने की पुष्टि हो पाई हो. बंद कमरे में अलग-अलग दिए गए बयानों में एएसआई के ड्राइवर ने कहा है कि साहब ने बताया कि मैडम ने झकझोरा है. वहीं मौके पर ड्यूटी कर रहे राजस्व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों ने भी घटना पर साफ-साफ कुछ नहीं कहा है.